Mystery Surrounds Death of 12th Grade Student in Amroha Family Accuses Lover of Murder संदिग्ध हालत में 12वीं की छात्रा की मौत, प्रेमी पर हत्या का आरोप, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMystery Surrounds Death of 12th Grade Student in Amroha Family Accuses Lover of Murder

संदिग्ध हालत में 12वीं की छात्रा की मौत, प्रेमी पर हत्या का आरोप

Amroha News - नौगावां सादात में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 17 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में 12वीं की छात्रा की मौत, प्रेमी पर हत्या का आरोप

नौगावां सादात,(अमरोहा) संवाददाता। गांव में संदिग्ध हालात में 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने गांव निवासी प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एएसपी-सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए, बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में जुटी थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में जांच व कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं, आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर एक सफाई कर्मी का परिवार रहता है, तैनाती जिले की एक नगर पालिका में है।

परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और चार बेटियां हैं। दूसरे नंबर की 17 वर्षीय बेटी ने इसी शैक्षिक सत्र में शहर के एक इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर छात्रा गांव में ही रहने वाले अपने चाचा के पास जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वह चाचा के घर नहीं पहुंची। इसी बीच थोड़ी देर बाद घर लौटी छात्रा की संदिग्ध हालात में अचानक मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही निवासी एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की। एएसपी राजीव कुमार सिंह और सीओ अवधभान सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए। छात्रा के परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप के बीच पुलिस ने गांव से ही एक युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। छात्रा की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। परिजनों की थ्योरी ने उलझाया मामला अमरोहा। परिजनों ने शुरुआत में पुलिस को गांव के ही किसी दूसरे घर में बेटी की हत्या होने की सूचना दी थी लेकिन थोड़ी देर में ही पुलिस जब गांव पहुंची तो छात्रा का शव उसके अपने ही घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में मिला। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर परिजन कहीं और से शव लेकर आए तो उसे नीचे भी रखा जा सकता था, आखिर उसे दूसरी मंजिल पर ले जाने की जरूरत क्यों पड़ी। इससे इतना तो साफ है कि छात्रा की मौत कहीं और नहीं बल्कि घर के भीतर ही हुई है। पुलिस के इस सवाल का परिजनों के पास भी फिलहाल कोई जवाब नहीं है। गांव में दबी जुबान में चलती रही प्रेम प्रसंग की चर्चा अमरोहा। ग्रामीणों के बीच चल रही चर्चा पर अगर यकीन किया जाए तो मृतक छात्रा और हिरासत में लिए गए युवक में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों हमउम्र है और बिरादरी भी एक है। छात्रा के परिजन भी इस बात से अंजान नहीं थे लेकिन गांव में बदनामी होने के डर में इस चर्चा को हर बार दबा दिया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो परिजनों ने शुक्रवार को गांव में ही बने एक खंडहरनुमा मकान में छात्रा को प्रेमी से मिलते समय पकड़ लिया था। इसके तुरंत बाद घर लौटी छात्रा की थोड़ी देर बाद ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्रा के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। -अमित कुमार आनंद, एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।