भागलपुर स्टेशन चौक का गोलंबर हो रहा छोटा, सुधरेगी यातायात व्यवस्था
फोटो एक दिन पूर्व का नीरज जी भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के यातायात को सुगम

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के यातायात को सुगम बनाने और सौंदर्यीकरण के प्रयासों के तहत भागलपुर नगर निगम ने भागलपुर स्टेशन चौक स्थित गोलंबर के आकार को छोटा करने का निर्णय लिया है। नगर निगम योजना शाखा के प्रभारी अजीत जायसवाल ने इस संबंध में बताया कि पहले अंडाकार (ओवल) आकार का होने के कारण गोलंबर के आसपास अक्सर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती थी। उन्होंने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम गोलंबर की गोलाई को कम कर रहा है। लोहिया पुल (उल्टा पुल) की तरफ तीन फीट, तातारपुर रोड की तरफ दो फीट और स्टेशन व बाटा गली की ओर एक-एक फीट चौड़ाई घटाई जा रही है।
टेंडर प्राप्त करने वाली निर्माण एजेंसी इस कार्य में तेजी से जुटी है और उम्मीद है कि यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम का यह कदम स्टेशन चौक पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और क्षेत्र को अधिक सुव्यवस्थित रूप देने में सहायक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।