सीएचसी में सुविधाओं की कमी से स्वास्थ्य मंत्री को कराया अवगत
बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह की

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह की चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। कोचाधामन के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति दानिश इकबाल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से किशनगंज सर्किट हाउस में मिल समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े प्रखंड कोचाधामन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में कई तरह की चिकित्सा सुविधाओं व डॉक्टर की घोर कमी है। प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं है,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य 10 संचालित है,जिसमें केवल एक केंद्र अलता में ही डॉक्टर है।
उपस्वास्थ्य केंद्र 61 है जिसमे 34 में भी भवन बना हुआ है। सीएचसी कोचाधामन में एएनएम व गार्ड के रहने को लेकर आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सीएचसी में अल्ट्रा साउंड की सुविधा नहीं है। लेब टेक्नीशियन के नहीं रहने के कारण मरीजों को बाहर से एक्स रे कराना पड़ता है। वही कोचाधामन के अलता स्तिथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य जो जिला व प्रखंड मुख्यालय से दूर है। इस केंद्र में एक भी एम्बुलेंस नहीं है, एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कई कई अन्य तरह की समस्याओं से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।