कोचाधामन पंचायतो में लगे सोलर लाइट हो रहा है खराब
कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगाए गए सोलर लाइट्स खराब हो गए हैं। कई वार्डों में लाइट्स जलना बंद कर चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। एजेंसी द्वारा लगाए गए इन लाइट्स की...

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में पंचायत मद से लगाएं गए कई सोलर लाइट खराब होकर बंद हो गया है। कोचाधामन पंचायत के सभी पंचायत के वार्ड में कुछ माह पूर्व ही सोलर लाइट लगाया गया तथा इन में कई अब खराब हो गए। भगाल पंचायत के वार्ड नं 03,04,05,08,10 व 11 वार्ड के कई सोलर लाइट खराब हो कर जलना बंद हो गए है। प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि ऐजेंसी के द्वारा पंचायतो में सोलर लाइट लगाया गया था,लेकिन लाइट्स की गुणवत्ता कम होने तथा मेंटनेंस की कमी के कारणों से सोलर लाइट्स खराब होने शुरू हो गए है।
लोगों ने खराब हो रहे सोलर लाइट को दुरूस्त करवाने की मांग की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।