Successful Industry-Institution Meet in Katihar Engineering College उद्योग संस्थान मिलन में नवीन प्रौद्योगिकी से जुड़े मॉडल किए पेश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSuccessful Industry-Institution Meet in Katihar Engineering College

उद्योग संस्थान मिलन में नवीन प्रौद्योगिकी से जुड़े मॉडल किए पेश

कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्योग-संस्थान मिलन का आयोजन कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्योग-संस्थान मिलन का आयोजनकटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्योग

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
उद्योग संस्थान मिलन में नवीन प्रौद्योगिकी से जुड़े मॉडल किए पेश

कटिहार। कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को पूर्णिया प्रमंडल स्तरीय उद्योग-संस्थान मिलन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक संतोष कुमार राय और डॉ. अजय कुमार ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों के बीच तालमेल को बढ़ावा देना था, जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें और उद्योगों को योग्य मानव संसाधन उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम में कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज के महाप्रबंधकों (जीएम) और शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने उद्योग की आवश्यकताओं और छात्रों के कौशल विकास पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान लगभग 10 परियोजना प्रस्तुतियां और मॉडल प्रदर्शित किए गए, जो नवीनतम प्रौद्योगिकियों और विचारों को दर्शाते थे। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में उद्योग और शिक्षा के बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल छात्रों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि उद्योगों को भी योग्य और कुशल मानव संसाधन मिल सकेगा। उद्योगों का दृष्टिकोण के तहत उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर काम करने और छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उद्योग-संस्थान मिलन से नवाचार, अनुसंधान और व्यावसायिक कौशल विकास को बढ़ावा मिलता है, जो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के अलावा कटिहार अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य भी उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन। कटिहार- 24 कार्यक्रम का उद्घाटन के मौके पर मौजूद गणमान्य वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल और एआई लाइब्रेरी को सराहा: इंजीनियिरंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थान से आए छात्रों ने कई तरह के मॉडल पेश किए। इसमें सड़कों पर एक सोलर सर्किट लगाने की बात की। जो कि सोलर पैनल से जुड़ा होगा । इलेक्ट्रिक कार उसी ट्रैक से सफर करेगी और ऑटोमैटिक कार चार्ज होते जायेगा। जो पूरे तरीके से वायरलेस प्रणाली से काम करेगी। वहीं कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के एक ग्रुप ने एआई लाइब्रेरी जो कि नेक्स्ट जेनरेशन लाइब्रेरी के नाम से विकसित किया जा रहा है। 13 करोड़ बुक का संग्रह पीडीएफ मोड में अपलोडेड है। 10 करोड़ रिसर्च पेपर , 80 करोड़ लर्निंग मेटेरियल के साथ तैयार किया गया है। ए आई लाइब्रेरी के द्वारा मुफ्त में सुविधा दी जा रही है। शुरुआत 2 हफ्ते में 72 हजार से ज्यादा लोगों का ट्रैफिक दिखा। लोगों के द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 25 वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल की जानकारी देते हुए छात्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।