रिसर्च मैथोडोलॉजी में शुरू हुआ नामांकन, सूची में गड़बड़ी
भागलपुर में टीएमबीयू के विभिन्न पीजी विभागों में रिसर्च मैथोडोलॉजी के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है। हालांकि, एक विभाग ने मेधा सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई है, जिसमें कुछ विद्यार्थियों को...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के विभिन्न पीजी विभागों में रिसर्च मैथोडोलॉजी में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है। इसके लिए विभाग अपने स्तर से नामांकन की सूचना प्रकाशित कर रहे हैं। विवि से सभी विभागों को मेधा सूची भेज दी गई है। संशोधित जो सूची तैयार की गई है, उसमें एक विभाग ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। विभाग के एक शिक्षक ने कहा कि जो विद्यार्थी पहले मेधा के आधार पर सूची में शामिल किए गए थे, उन्हें बाहर कर दिया गया है। जबकि कई अभ्यर्थियों के नंबर और कटोगरी में भी अंतर है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी वे लोग विवि को देंगे।
डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी होने पर देखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।