अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाया गया सख्त अभियान
भागलपुर में आरपीएफ ने अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया। प्लेटफार्म संख्या 6 पर अवैध वेंडर की बढ़ती संख्या की सूचना मिली थी। ये वेंडर एसी बोगियों में प्रवेश कर यात्रियों को पानी और खाने-पीने का सामान...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अवैध वेंडरों के खिलाफ शुक्रवार को आरपीएफ ने अभियान चलाया। दो अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्लेट फार्म संख्या 6 की तरफ से प्रतिदिन भारी संख्या में अवैध वेंडरों के आने की सूचना आरपीएफ की टीम लगातार मिल रही थी। अवैध वेंडर ट्रेन के एसी बोगी में भी प्रवेश कर पानी समेत अन्य खाने-पीने का सामान बेचने का काम करते हैं। इसकी शिकायत कई यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से की थी। गुरुवार को भी कई अवैध वेंडर विक्रमशिला ट्रेन के एसी बोगी में प्रवेश कर गये थे। कई यात्रियों ने इसको लेकर विरोध जताया था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।