तानाशाह किम जोंग का नया फरमान, उत्तर कोरिया में इस डिश को बनाया तो लगेगा ‘देशद्रोह’
- Kim Jong: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश में हॉट डॉग्स खाने और खिलाने दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। तानाशाह इससे पहले भी स्कर्ट बुडाए जेजिगो जैसे पश्चिमी संस्कृति को दिखाने वाले प्रोडक्ट के खिलाफ बैन लगा चुके हैं।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश के लोगों के लिए एक अजीबोगरीब फरमान निकाला है। पश्चिमी संस्कृति को बुरा मानने वाले किम ने अपने इस आदेश के जरिए लोगों को एक पश्चिमी डिश 'हॉट डॉग्स' खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब उत्तर कोरिया में हॉट डॉग्स खाना और बनाना दोनों ही देशद्रोह हैं।
एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरियाई तानाशाह पश्चिमी देशों की संस्कृति से ज्यादा लगाव नहीं रखते। इसलिए वह वहां से आने वाली हर चीज पर कार्रवाई करते हैं। हाल ही के दिनों में दक्षिण कोरिया में हॉट डॉग्स की खपत में इजाफा हुआ था, जिसे देखते हुए किम जोंग ने अपने देश में सॉसेज परोसने को एक देशद्रोह की श्रेणी का अपराध घोषित कर दिया।
तानाशाह के इस आदेश के बाद पुलिस सतर्क हो गई। देश में हॉट डॉग्स बनाते और बेचते कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और कुख्यात श्रम शिविरों में भेज दिया गया। हालांकि हॉट डॉग उत्तर कोरिया में बैन होने वाला पहला खाद्य पदार्थ नहीं है। इससे पहले भी तानाशाह किम जोंग उन उमामी शोरबा, कोरियाई गर्म मिर्च पेस्ट, फ्लेक्स, किमची, अमेरिकी स्पैम, बीन्स और बुडाए जजिगे आदि कई दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी उत्पादों पर बैन लगा दिया था।
बुडाए जजिगे को आर्मी बेस स्टू के नाम से भी जाना जाता है। पश्चिमी देशों में इसको बनाने की प्रक्रिया अमेरिकी सैनिकों ने खोज निकाली थी। उस दौर में अमेरिकी सैनिकों ने मांस का सेवन पूरी तरह से बंद कर दिया था। बाद में दक्षिण कोरियाई लोगों ने इसे अपने हिसाब बदल का इसका स्टू बनाना शुरू कर दिया।
50 सालों तक पश्चिमी देशों के पसंदीदा रहा बुडाए जजिगे की रेसिपी 2017 में उत्तर कोरिया तक भी पहुंची। उत्तर कोरिया में इसने खूभ नाम कमाया। लेकिन बाद में तानाशाह किम जोंग ने इसे बनाने पर बैन लगाने का फैसला किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।