खेल : बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम
Lucknow News - अंतर स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन के वेदांत ने 46 से

लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन के वेदांत ने 46 से 48 किग्रा भार वर्ग में जीत दर्ज की। वृंदावन स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय अंतर स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वेंदात ने सीएमसएस स्टेशन रोड के अग्रिम को शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 18 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के निदेशक जावेद आलम और लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रुपाली पटेल ने बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजों से हाथ मिलाकर किया। इस मौके पर लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह भी मौजूद रहे। आज मुकाबलों के परिणाम सब जूनियर वर्ग के 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के इशांत ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के दर्शील को हराया 40-42 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मांटेसरी के यशदीप ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के कैस यादव को हराया 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में सीएमएस स्टेशन रोड के सार्थक ने सीएमएस स्टेशन रोड के रमन सिंह को हराया 28-30 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मांटेसरी के तेज प्रताप ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के अंश को हराया 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में सिटी मोंटेसरी आनंद नगर के अर्चित ने लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन के अथर्व को हराया जूनियर वर्ग 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन के नवनीत ने पीआईबीए के शुभम को हराया 62-63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वयं केडी सिंह ने कृष्ण सिंह को हराया 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर के डी शरण ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के अयान को हराया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।