Delhi Weather Update Scorching Heat Hits 42 C Followed by Rain Relief दिन में धूप ने झुलसाया, शाम को बारिश से राहत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Weather Update Scorching Heat Hits 42 C Followed by Rain Relief

दिन में धूप ने झुलसाया, शाम को बारिश से राहत

नई दिल्ली में शुक्रवार को तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन था। दिनभर की गर्मी के बाद शाम को तेज हवा और हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
दिन में धूप ने झुलसाया, शाम को बारिश से राहत

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में शुक्रवार को मौसम की गर्मी और नरमी एक साथ दिखाई दी। दिन में झुलसाने वाली धूप से लोग परेशान नजर आए। इस दौरान पारा चढ़कर 42 डिग्री के पार चला गया। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन था। वहीं, शाम को मौसम ने करवट बदली और दिल्ली की ज्यादातर स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। इसके चलते तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप निकली।

दिन चढ़ने के साथ धूप और तेज होती गई। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन है। इससे पहले 26 अप्रैल को 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था। वहीं, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 75 से 22 फीसदी तक रहा। दिनभर झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम चार बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिल्ली के ज्यादातर स्थानों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और कुछ ही देर में घने बादल छा गए। इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। दिल्ली के आयानगर में सबसे ज्यादा 7.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। तीन गतिविधियों के मेल से मिली गर्मी से राहत मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र की सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर हवा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सरकुलेशन) बना है, जो अब उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश की तरफ खिसक रहा है। वहीं, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी बांग्लादेश तक हवा के कम दबाव की एक रेखा मौजूद है। इसके साथ ही, हरियाणा में हवा के ऊपरी स्तर पर समुद्र की सतह से लगभग 0.9 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन तीन मौसमी गतिविधियों के चलते ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी जैसी गतिविधि हो रही है। कहां कितना रहा पारा आयानगर -44 डिग्री सेल्सियस पालम- 43.3 डिग्री सेल्सयस रिज- 43.2 डिग्री सेल्सियस कहां कितना कितनी बारिश आयानगर- 7.2 मिमी रिज- 03 मिमी पूसा- 2.5 मिमी सफदरजंग- 1.4 मिमी धूल से राहत मिलने की संभावना धूल के तूफान के कारण दूसरे दिन भी दिल्ली की हवा प्रदूषित रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली के 16 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में रही। हालांकि, राहत की बात यह है कि शुक्रवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके चलते दिल्ली को धूल के इस प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है। प्रदूषण मीटर 15 मई -292 16 मई -292 यहां की हवा सबसे खराब मुंडका -402 वजीरपुर -388 जहांगीरपुरी -331 एनएसआईटी द्वारका -328 द्वारका सेक्टर-8- 327

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।