Uttar Pradesh Irrigation Department Forms Joint Employee Struggle Committee Amid Protests सिंचाई विभाग के संघों से गठित की संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Irrigation Department Forms Joint Employee Struggle Committee Amid Protests

सिंचाई विभाग के संघों से गठित की संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। सिंचाई विभाग के सभी मान्यता प्राप्त संघों की बैठक शुक्रवार को उदयगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
सिंचाई विभाग के संघों से गठित की संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति

लखनऊ, संवाददाता। सिंचाई विभाग के सभी मान्यता प्राप्त संघों की बैठक शुक्रवार को उदयगंज स्थित विभाग के ड्राइंग स्टाफ एसोशिएसन के संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिसमें अमरजीत मिश्रा, योगेश कुमार वर्मा, नीरज कुमार चतुर्वेदी, विनोद बुद्धिराम व नीतेन्द्र श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया। वहीं सभी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री अथवा उनके द्वारा नामित सदस्यों को सह संयोजक के रूप मे नामित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार जब तक 14 मई को जारी आदेश वापस नहीं लेती चरणबद्ध ढंग से आंदोलन किया जाएगा।

इसी क्रम में 20 व 21 मई को सभी कर्मचारी बांह मे काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश पेंशनर्स एसोशिएसन के प्रांतीय महामंत्री ओपी त्रिपाठी, सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत मिश्रा समेत तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।