Smoke rises over Beirut's southern suburbs after a strike, amid ongoing hostilities between Hezbollah and Israeli forces, as seen from Sin El Fil, Lebanon, October 2, 2024. REUTERS/Amr Abdallah Dalsh
ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी, जिसके कारण इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों का आश्रय लेने के मजबूर होना पड़ा, वहीं ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा। मंगलवार देर रात तक इस हमले के कारण जान माल की क्षति के बारे में फौरन कोई जानकारी नहीं मिली है। इजराइल ने कहा कहा कि उसने कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उसका प्रहार करने वाला तंत्र इजराइली रक्षा प्रणाली की सहायता करेगा।
2 Oct 2024, 12:58:59 PM IST
मध्य गाजा में इजरायली हवाई हमले में 3 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत
फिलिस्तीन में मध्य गाजा पट्टी में अल-बुरीज शरणार्थी शिविर पर इजरायली गोलाबारी में मंगलवार को तीन बच्चों की मौत हो गई।हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया कि उसने इजरायली बलों को निशाना बनाया है। फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि एक इज़रायली ड्रोन ने अल-बुरेज़ शिविर के प्रवेश द्वार के पास फ़ुटबॉल खेल रहे बच्चों के एक समूह को टक्कर मार दी। शिन्हुआ ने चिकित्सा सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि हवाई हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
2 Oct 2024, 10:06:56 AM IST
Iran Attacks Israel Live Updates: ईरान को नतीजे भोगने होंगे; हमले से तिलमिलाए इजरायल ने दी धमकी
Iran Attacks Israel Live Updates: ईरानी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इजरायल ने कहा है कि वह ईरान के मिसाइल हमले का अपने हिसाब से जवाब देगा और ईरान को हमले के नतीजे भोगने होंगे। इजरायल रक्षा विभाग के प्रवक्ता प्रवक्ता डेनियल हागारी ने ईरान के बड़े पैमाने पर हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वक्तव्य में कहा,"ईरान के आक्रमण ने संघर्ष को एक गंभीर और खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है। उसको इसके परिणाम भुगतने होंगे। इजरायल सरकार के निर्देश के अनुसार, हम अपने हिसाब से जहां भी, जब भी और जैसे भी हो, इसका इसका, जवाब देंगे।''
2 Oct 2024, 09:04:39 AM IST
लेबनान में इजरायली हमले में 55 लोगों की मौत
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में हुए इजरायली हवाई हमलों में 55 लोग मारे गए हैं और 156 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार, बालबेक-हर्मेल जिले में 11 मौतें, नबातीह गवर्नरेट में 22, बेरूत और माउंट लेबनान में तीन-तीन और दक्षिण गवर्नरेट में 16 लोगों की मौतें हुई हैं।
2 Oct 2024, 07:02:57 AM IST
ईरान-इजरायल तनाव पर UNSC ने बुलाई आपात बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने फ्रांस और इजरायल के अनुरोध पर बुधवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इजरायल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डैनी डैनन ने परिषद को लिखे एक पत्र लिखकर ईरानी हमले की निंदा की है। उन्होंने ईरान पर इजरायल को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और सुरक्षा परिषद से देश की निंदा करने और उसके इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का आग्रह किया।
2 Oct 2024, 06:53:44 AM IST
Iran Attacks Israel Live Updates: हिजबुल्ला और इजरायल के बीच जारी है जंग
Iran Attacks Israel Live Updates: हिजबुल्ला और इजरायल के बीच पिछले कुछ समय से लेबनानी सीमा पर लगभग रोज ही गोलाबारी चल रही है। पिछले वर्ष आठ अक्तूबर को हमास ने इजरायल में अपने लड़ाकों को भेजा था और उसके बाद गाजा में भीषण संघर्ष शुरू हो गया। उस दौरान करीब 250 इजरायलियों को बंधक बनाया गया थ। किंतु बाद में इस संघर्ष का केंद्र बिंदु उत्तरी लेबनान बन गया जब हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला इजरायली हमले में मारा गया।
2 Oct 2024, 06:11:11 AM IST
Iran Attacks Israel Live Updates: ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां इजरायल पहुंच नहीं सकता: नेतन्याहू
Iran Attacks Israel Live Updates: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ही ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। ईरान हिजबुल्ला और हमास की मदद करता है। नेतन्याहू ने कहा था, ‘‘मध्य पूर्व में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां इजरायल पहुंच नहीं सकता।’’ उनका यह बयान बेरुत के दक्षिण में किए गए हवाई हमले के चंद दिनों बाद आया जिसमें लेबनान के हिजबुल्ला समूह का नेता मारा गया था।
2 Oct 2024, 05:50:06 AM IST
Iran Attacks Israel Live Updates: ईरान में लोगों ने मानए जश्न, अल्लाह हो अकबर के लगाए नारे
Iran Attacks Israel Live Updates: टीवी स्टेशन पर ईरान के अज्ञात स्थलों से अंधेरे में मिसाइलों के प्रक्षेपण के फुटेज भी दिखाये गये। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर देश के अरक, कौम और तेहरान में लोगों को इजरायल पर मिसाइल दागे जाने का जश्न मनाते हुए भी दिखाया गया। सरकारी टेलीविजन पर लंबे समय से कट्टरपंथियों का नियंत्रण रहा है। जश्न मनाते लोगों में से कुछ चिल्ला रहे थे, ‘‘अल्लाह हो अकबर, अमेरिका का नाश हो, इजरायल का नाश हो।’’
2 Oct 2024, 05:45:48 AM IST
Iran Attacks Israel Live Updates: इजरायल ने खाई ईरान को तबाह करने की कसम
Iran Attacks Israel Live Updates: इस हमले के बाद इजरायल की सेना ने पूरी तरह से साफ-साफ कहा कि हमने ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। उन्होंने यह भी कहा कि हम जगह और समय दोनों तय करेंगे। वहीं, ईरान गार्ड्स ने धमकी दी कि अगर इजरायल ने मिसाइल हमले का जवाब दिया तो वे कुचलने वाले हमले करेंगे। इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि उसकी वायु सेना रात के दौरान मध्य पूर्व में शक्तिशाली हमले जारी रखेगी, जबकि ईरान ने कुछ घंटे पहले इजरायल पर कई मिसाइलों से हमला किया था। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने एक बयान में कहा, "वायुसेना पूरी तरह से काम कर रही है और आज रात यह मध्य पूर्व में शक्तिशाली तरीके से हमला करना जारी रखेगी, जैसा कि पिछले साल भर होता रहा है।"
2 Oct 2024, 05:43:49 AM IST
इजरायल पर हमले के बाद ईरान में जश्न
टीवी स्टेशन पर ईरान के अज्ञात स्थलों से अंधेरे में मिसाइलों के प्रक्षेपण के फुटेज भी दिखाये गये। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर देश के अरक, कौम और तेहरान में लोगों को इजराइल पर मिसाइल दागे जाने का जश्न मनाते हुए भी दिखाया गया। सरकारी टेलीविजन पर लंबे समय से कट्टरपंथियों का नियंत्रण रहा है। जश्न मनाते लोगों में से कुछ चिल्ला रहे थे, ‘‘अल्लाह हो अकबर, अमेरिका का नाश हो, इजराइल का नाश हो।’’
लेटेस्ट Hindi News ,
बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक
, ऑटो, करियर , और राशिफल,
पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।