Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma made a big mistake by not selecting Mohammad Siraj may have to regret it in the ICC Champions Trophy 2025

जिसने टीम के लिए झोंका सबकुछ, रोहित ने उसी से काटी कन्नी; चैंपियंस ट्रॉफी में कहीं पछताना ना पड़ जाए

  • 1 जनवरी 2022 से सिराज ने कुल 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 319.1 ओवर गेंदबाजी की और 22.97 की औसत के साथ 71 विकेट चटकाए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को टीम का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। भारतीय टीम इस आईसीसी इवेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है, फरवरी एंड और मार्च की शुरुआत में जहां गेंद ज्यादा घुमती नहीं है और पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, वहां टीम इंडिया सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाजों के साथ जा रही है। इनमें भी जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संश्य है, वहीं मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वापसी कर रहे हैं, शमी की फॉर्म का भी अभी कुछ खास अंदाजा नहीं है। इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज के ऊपर अर्शदीप सिंह का चयन हुआ है जिन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ 8 वनडे खेले हैं।

ये भी पढ़ें:C'Trophy में सिलेक्शन के बाद पंत के लिए गुड न्यूज, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मोहम्मद सिराज को ना चुनकर कहीं कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर ने बड़ी भूल तो नहीं कर दी? टीम में 2-3 नहीं बल्कि पूरे चार स्पिनर हैं, जिसमें तीन ऑलराउंडर हैं। अगर भारत एक मुकाबले में दो ही तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की कमी पूरी करेंगे।

मोहम्मद सिराज को ना चुनने की वजह कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। उनका कहना था कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। भारतीय कप्तान ने कहा, ''हमने इस पर विस्तार से बात की और हम तीन तेज गेंदबाजों को ही लेकर जा रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सारे हरफनमौला उपलब्ध हों। सिराज के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। हमें विशेष भूमिका के लिए विशेष खिलाड़ी चाहिए।''

लेकिन अगर 2022 से वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो मोहम्मद सिराज भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज रहे हैं।

ये भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना अभी भी तय नहीं, इस दिन होगा अगला स्कैन

जी हां, 1 जनवरी 2022 से सिराज ने कुल 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 319.1 ओवर गेंदबाजी की और 22.97 की औसत के साथ 71 विकेट चटकाए।

वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके बाद दूसरे पायदान पर कुलदीप यादव 65 विकेट के साथ रहे। बात तेज गेंदबाजों की करें तो मोहम्मद शमी ने इस दौरान 22 मैचों में 47 विकेट चटकाए और उन्होंने 156.5 ओवर गेंदबाजी की।

बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो मोहम्मद सिराज इस दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज और दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे।

वहीं अर्शदीप सिंह के आंकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले 8 मैच में 57.1 ओवर ही गेंदबाजी की है जिसमें 24.08 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज की कमी खेलेगी और उन्हें आगे जाकर अपने इस फैसले पर पछतावा हो सकता है। सिराज का चयन किसी भी एक स्पिनर की जगह किया जा सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें