धूम मचाने आ रहा Realme P सीरीज का एक और जबर्दस्त फोन, लॉन्च से पहले बैटरी डीटेल कन्फर्म
रियलमी P3 स्मार्टफोन मार्केट में जल्द लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी की डीटेल सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 5860mAh की बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाली है।
रियलमी ने पिछले साल मार्केट में अपनी P2 सीरीज के स्मार्टफोन P2 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी P3 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग सीरीज में कंपनी तीन फोन- P3, P3 Pro और P3 अल्ट्रा ऑफर कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई सीरीज का प्रो वेरिएंट फरवरी के तीसरे हफ्ते में मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट आई है। इसके अनुसार Eurofins सर्टिफिकेशन पर RMX5070 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को देखा गया है। माना जा रहा है कि यह फोन रियलमी P3 है।
मिल सकती है 45W चार्जिंग और 5860mAh की बैटरी
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5860mAh की बैटरी देने वाली है। यह हाल में लॉन्च हुए रियलमी 14 प्रो से ज्यादा है। P सीरीज के P2 प्रो को कंपनी ने 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया था। वहीं, P1 5000mAh की बैटरी और 45 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि रियलमी P3 में P सीरीज के पिछले डिवाइसेज से बेहतर बैटरी मिलेगी।
तीन वेरिएंट में आ सकता है फोन
पिछली लीक्स के अनुसार कंपनी का यह फोन तीन वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आ सकता है। P1 सीरीज में कंपनी ने UFS 3.1 स्टोरेज दिया था। नई सीरीज में भी हमें यही देखने को मिल सकता है। फोन के प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसा देखा गया है कि कंपनी अपने प्रो मॉडल्स में स्नैपड्रैगन चिपसेट ऑफर करती है। वहीं, बाकी वेरिएंट्स में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट ऑफर किया जाता है। रियलमी P1 भी डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है। ऐसे में P3 में कंपनी कौनसा प्रोसेसर देने वाली है यह जानने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- नेब्युला पिंक, कॉमेट ग्रे और स्पेस सिल्वर में आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।