Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Who is Vijay Das who attacked Saif Ali Khan Mumbai Police arrested him big updates

कौन है सैफ अली खान पर हमला करने वाला विजय दास? मुंबई पुलिस ने दबोचा, अब तक के अपडेट्स

  • सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा गया था, जिसमें वह सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल तक सीढ़ियों से जाता हुआ नजर आया। डीसीपी जोन-9, दीक्षित गेडम ने बताया कि आरोपी ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था ताकि वह सैफ के घर में प्रवेश कर सके।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम क्षेत्र से सैफ अली खान पर हमले के मुख्य आरोपी विजय दास को रविवार की तड़के गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और कसारवडावली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मजदूरों की एक शिविर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि यह कैंप हीरानंदानी एस्टेट के टीसीएस कॉल सेंटर के पास मेट्रो निर्माण स्थल के पीछे स्थित था।

अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार तड़के बांद्रा स्थित उनके आवास में एक व्यक्ति द्वारा चोरी के इरादे से घुसने के बाद छह बार चाकू मारा गया। हमलावर घटना के बाद फरार हो गया। सैफ के बेटे इब्राहीम अली खान ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं।

मुख्य आरोपी विजय दास कौन है?

मुख्य आरोपी विजय दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कई नाम हैं। विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास के नाम से उसे पुकारा जाता है। पुलिस ने बताया कि विजय दास को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसका रिमांड मांगा जाएगा।

सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा गया था, जिसमें वह सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल तक सीढ़ियों से जाता हुआ नजर आया। डीसीपी जोन-9, दीक्षित गेडम ने बताया कि आरोपी ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था ताकि वह सैफ के घर में प्रवेश कर सके।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान का हमलावर मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
ये भी पढ़ें:सैफ के घर से मिला चाकू का दूसरा टुकड़ा, पुलिस ने जांच के दौरान घर से किया बरामद

सैफ अली खान के घर में एलियम्मा फिलिप्स (लिमा) घटना के समय घर में मौजूद थीं और वह पहली शख्स थीं जिन्होंने आरोपी को देखा। लिमा ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान वह घायल हो गईं। लिमा की चीख सुनकर सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर आए और आरोपी से भिड़ गए। सैफ को चोर ने करीब छह बार चाकू मारा। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

लिमा ने मुंबई पुलिस को बयान में बताया कि आरोपी की काया पतली और उसका रंग काला था। उसकी उम्र लगभग तीस के आसपास थी और उसकी ऊंचाई करीब 5 फीट 5 इंच थी। घटना के लगभग छह घंटे बाद आरोपी को दादर में एक दुकान पर हेडफोन खरीदते हुए देखा गया। वह नीले रंग की शर्ट पहने हुए था। इसके पहले उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया था, जहां उसके ट्रेन में सवार होने की संभावना जताई जा रही है।

कैसी है सैफ अली खान की हालत?

सैफ अली खान को अस्पताल में छह गंभीर चोटों के साथ भर्ती किया गया था। उनकी बाएं हाथ और गर्दन पर दो गहरी चोटें लगी थीं। डॉक्टरों ने बताया कि सैफ के रीढ़ में चाकू घुसा हुआ था। उन्होंने कई सर्जरी के बाद अस्पताल में कई दिनों तक गहन देखरेख में रहने के बाद राहत की सांस ली।

लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. निरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ अली खान को विशेष कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है और वह पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह से खुश हैं। दरअसल, हम उन्हें अगले दो से तीन दिनों में छुट्टी देने की योजना बना रहे हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें