दिल्ली चुनाव के लिए 470 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, सिर्फ 1040 पर्चे ही स्वीकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 17 जनवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बार कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान कुल 477 नामांकन को दस्तावेजों की कमी के कारण खारिज कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 17 जनवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बार कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान कुल 477 नामांकन को दस्तावेजों की कमी के कारण खारिज कर दिया है। अब कुल 1040 नामांकन पत्र ही स्वीकार किए गए हैं। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 20 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। चुनावी दंगल में उतरे उम्मीदवारों के पास अभी भी चुनाव से हटने के लिए दो दिन का समय है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, 18 जनवरी को स्क्रूटनी के बाद 19 और 20 जनवरी को नाम वापस लेने का मौका रहेगा। अगर कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता है तो वह अपना नाम चुनाव से वापस ले सकता है। उसके बाद 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय खत्म हो जाएगा। अंतिम सूची के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली में सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली विधानसभा से कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में है। हालांकि उम्मीदवारों की यह संख्या 17 जनवरी को दाखिल नामांकन के आधार पर है। स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी। सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने पटेल नगर विधानसभा से नामांकन किया है।
विधानसभा चुनाव में बागी भी ठोक रहे ताल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुए नामांकन के बाद अब बागियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के दो मौजूदा विधायकों ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। देवली से प्रकाश जारवाल ने निर्दलीय नामांकन करके चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। इसी तरह हरि नगर से राजकुमारी ढिल्लो ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया है। पार्टी सूत्रों की माने तो इनके मनाने की कोशिश की जा रही है।