Hindi Newsविदेश न्यूज़HAMAS CONFIRMS ITS COMMITMENT TO CONTINUE IMPLEMENTING THE CEASEFIRE DEAL ACCORDING TO AGREED TIMEFRAME

इजरायल का 'ट्रंप कार्ड' कर गया काम! गाजा में इजरायली बंधकों पर हमास ने कैसे छोड़ी अकड़

  • गाजा में संघर्षविराम समझौते की आशंका के बीच हमास ने गुरुवार को एक राहत की खबर जारी की है। हमास ने एक बयान जारी कर रहा है कि वह इजरायली बंधकों को तय समय पर रिहा करने को तैयार है।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, काहिराThu, 13 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
इजरायल का 'ट्रंप कार्ड' कर गया काम! गाजा में इजरायली बंधकों पर हमास ने कैसे छोड़ी अकड़

गाजा समझौते पर इजरायल का 'ट्रंप कार्ड' आखिरकार काम करता नजर आ रहा है। बीते दिनों गाजा में हुए संघर्षविराम समझौते को ताक पर रखते हुए इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर आनाकानी करने के बाद हमास आखिरकार झुकता हुआ नजर आ रहा है। हमास ने तय सीमा के अंदर इजरायली बंधकों छोड़ने पर सहमति दे दी है। इससे पहले बीते सप्ताह हमास ने इजरायल पर समझौते को तोड़ने का आरोप लगाते हुए बाकी बचे इजरायली बंधकों की रिहाई से इनकार कर दिया था जिससे मिडिल ईस्ट से लेकर अमेरिका तक खलबली मच गई थी। हालांकि इजरायल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अब हमास ने इस समझौते पर आगे बढ़ने को लेकर सहमति जता दी है। हमास ने गुरुवार को कहा है कि वह तय समय-सीमा के भीतर बंधकों की अदला-बदली के लिए राजी है। वहीं हमास संघर्ष विराम समझौते को प्रभावी रूप से चलाने के लिए भी तैयार है।

हमास ने गुरुवार को एक बयान जारी कर युद्धविराम खत्म होने की अटकलों पर रोक लगाए हुए कहा कि वह योजना के मुताबिक इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। हमास ने कहा कि मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे मिस्र और कतर ने पुष्टि की है कि वे सभी बाधाओं को दूर करने के लिए काम करेंगे और संघर्ष विराम समझौते पर कोई आंच नहीं आएगी। बयान में संकेत भी दिए गए है कि शनिवार को तीन और इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। वहीं हमास की घोषणा के बाद इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी पर भड़के नेतन्याहू, हमास पर हमले की दी धमकी
ये भी पढ़ें:टूटने वाला है हमास-इजरायल का संघर्षविराम? आतंकी संगठन के इस कदम से खलबली
ये भी पढ़ें:हमास को तबाह कर देंगे, ट्रंप की बड़ी वॉर्निंग; किस बात पर भड़के US प्रेसीडेंट

हमास के इस बयान के सामने आने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। हमास ने कुछ दिनों पहले इजरायली बंधकों की अगली रिहाई में देरी करने की धमकी दी थी। समूह ने इजरायल पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का भी आरोप लगाया था। हालांकि इसके तुरंत बाद इजरायल ने बंधकों को रिहा करने की धमकी दी थी। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था गाजा पट्टी पर दोबारा हमले के संकेत दे दिए थे। इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने भी एक बार फिर गाजा पर हमले की धमकी दे दी थी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसे लेकर बेहद सख्त प्रतिक्रिया जारी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें