Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump on Hamas warns return Gaza hostages otherwise All hell will break lose

हमास को तबाह कर देंगे, ट्रंप की बड़ी वॉर्निंग; किस बात पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि अगर यह आतंकी संगठन गाजा के सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक नहीं छोड़ता है इजरायल को संघर्ष विराम खत्म कर देना चाहिए।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनTue, 11 Feb 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
हमास को तबाह कर देंगे, ट्रंप की बड़ी वॉर्निंग; किस बात पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि अगर यह आतंकी संगठन गाजा के सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक नहीं छोड़ता है इजरायल को संघर्ष विराम खत्म कर देना चाहिए। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहाकि अगर बंधक रिहा नहीं किए जाते हैं हमास के लिए तबाही मचा देंगे। रिपोर्टरों से बात करते अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात का भी डर जताया कि हो सकता है कि बहुत से बंधकों की मौत हो चुकी हो। हालांकि ट्रंप ने यह स्वीकार किया कि हमास के साथ क्या करना है, इसका फैसला पूरी तरह से इजरायल ही करेगा।

अमेरिकी झंडे के नीचे लाने की बात
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी अधिकार में लेने की बात कही थी। हालांकि इससे उलट ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति की मंशा गाजा निवासियों के अस्थायी रिलोकेशन को लेकर थी। बता दें कि पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी झंडे के नीचे लेकर इसे ‘मिडिल ईस्ट के रिवेरा’ में बदलने की अपनी योजना का विचार रखा था। हाल के समय में राष्ट्रपति ने अरब देशों, खासतौर पर अमेरिका के सहयोगियों जॉर्डन और मिस्र पर दबाव बढ़ाया है, ताकि वे गाजा के फिलिस्तीनियों को स्वीकार करें।

ये भी पढ़ें:'जैसे एक महीने से कुछ खाया ना हो', बंधकों की हालत देख भड़के डोनाल्ड ट्रंप
ये भी पढ़ें:फिलिस्तीनियों को वापसी का कोई अधिकार नहीं, 'गाजा प्लान' पर ट्रंप की दो टूक

जताए थे ऐसे इरादे
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में कहा था कि हम सुरक्षित समुदाय बनाएंगे। अभी वो जहां हैं, वहां काफी खतरा है। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि मैं इसे अपने पास रखूंगा। ट्रंप ने आगे कहा कि भविष्य में इसे एक रियल एस्टेट की तरह डेवलप किया जाना चाहिए। यह जमीन का एक सुंदर टुकड़ा होगा, जिसके लिए बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। अरब देशों ने ट्रंप के इस प्रस्ताव का पुरजोर ढंग से विरोध किया है। बता दें कि जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

इजरायल और हमास की लड़ाई से होने वाले नुकसान से इतर भी जॉर्डन और इजिप्ट की चिंताएं हैं। भले ही अस्थायी तौर पर, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में शरणार्थियों के आने के बाद दोनों देशों को सुरक्षा संबंधी डर सता रहा है। वहीं, ट्रंप द्वारा गाजा को खरीदने संबंधी टिप्पणी ने अलग चिंताएं बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि गाजा में 15 महीने तक चले युद्ध के बाद हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें