Hindi Newsविदेश न्यूज़Netanyahu furious over delay in release of Israeli hostages threatens to attack Hamas gets support from Trump

इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी पर भड़के नेतन्याहू, हमास पर हमले की दी धमकी; ट्रंप का मिला साथ

  • आपको बत दें कि संघर्षविराम के प्रभावी होने के बाद हमास ने 21 बंधकों को रिहा किया है। इसके बदले में इजरायल ने 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी पर भड़के नेतन्याहू, हमास पर हमले की दी धमकी; ट्रंप का मिला साथ

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा में संघर्षविराम को तोड़ने की धमकी दी और सैनिकों को आदेश दिया कि वे हमास से लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमास इजरायली बंधकों को रिहा करने में आनाकानी कर रहा है। नेतन्याहू ने हमास के शनिवार तक का समय दिया है।

आपको बता दें कि हमास ने सोमवार को और मंगलवार को इस बात दोहराया कि वह तीन और बंधकों को रिहा करने में देरी करेगा। हमास का कहना है कि इजरायल संघर्षविराम की शर्तों को पूरा करने में विफल है। गाजा में तय संख्या में तंबू और अन्य सहायता सामग्री की आपूर्ति की अनुमति नहीं दी है।

इस सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को प्रोत्साहित करते हुए शनिवार को शेष बंधकों को रिहा करने की मांग की। व्हाइट हाउस में मंगलवार को जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमास समय सीमा तक सभी बंधकों को रिहा करेगा। वे कठोर बनने की कोशिश कर रहे हैं। हम देखेंगे कि वे कितने कठोर हैं।"

आपको बत दें कि संघर्षविराम के प्रभावी होने के बाद हमास ने 21 बंधकों को रिहा किया है। इसके बदले में इजरायल ने 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। दूसरे चरण में सभी शेष बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम का अनिश्चितकालीन विस्तार शामिल है। हालांकि ट्रंप के बंधकों की रिहाई और युद्ध के बाद के गाजा पर बयान ने इस नाजुक समझौते को अस्थिर कर दिया है।

ट्रंप ने कहा है कि इजरायल को संघर्षविराम को पूरी तरह से रद्द कर देना चाहिए, यदि शनिवार तक लगभग 70 बंधकों को रिहा नहीं किया गया। हमास ने मंगलवार को उनकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए कहा कि इजरायल ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और चेतावनी दी कि वे केवल तब बंधकों को रिहा करना जारी रखेंगे जब तक सभी पक्ष संघर्षविराम का पालन करें।

हमास के प्रवक्ता समि अबू जुहरी ने कहा, "ट्रंप को यह याद रखना चाहिए कि एक समझौता है जिसे दोनों पक्षों द्वारा माना जाना चाहिए। यह ही बंधकों की रिहाई का एकमात्र तरीका है।" उन्होंने आगे कहा, "धमकियों की भाषा का कोई मूल्य नहीं है। यह केवल समस्याओं को जटिल बनाती है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें