father confess horrific rape and murder of his newborn daughter पिता या हैवान? 8 दिन की बेटी का रेप, फिर पटक-पटक कर ले ली जान, रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़father confess horrific rape and murder of his newborn daughter

पिता या हैवान? 8 दिन की बेटी का रेप, फिर पटक-पटक कर ले ली जान, रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

  • दक्षिण अफ्रीका के एक शख्स की हैवानियत की खबर सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। खबरों के मुताबिक इस शख्स ने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार की बात को स्वीकार किया है। नवजात को अस्पताल ले जाया गया था पर तब तक देर हो चुकी थी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
पिता या हैवान? 8 दिन की बेटी का रेप, फिर पटक-पटक कर ले ली जान, रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

बलात्कार और महिलाओं के प्रति दूसरे अपराधों की खबरें जैसे आम हो गई हैं। खबरें स्क्रॉल करते वक्त आपको भी रोजाना ऐसी कितनी ही खबरें दिख ही जाती होंगी। इन सब के बीच कई बार ऐसी खबरें भी आती हैं जो हमें झकझोर कर रख देती हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से एक ऐसी ही खबर आई है। यहां के एक शख्स ने दरिंदगी की सारी हदें ही पार कर दी। इस शख्स ने अपनी बेटी के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया, बल्कि उसे दीवार पर तब तक पटकता रहा जब तक वह खून से लहूलुहान नहीं हो गई। हैरानी की बात यह है कि उस वक्त उसकी बच्ची महज आठ दिन की थी।

शख्स की पहचान 37 वर्षीय ह्यूगो फेरेरा के रूप में हुई है और उसने अपनी नवजात बेटी के साथ बलात्कार और फिर हत्या की बात कबूल की है। घटना जून 2023 की है। न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान नवजात की घर पर नहीं थी और वह बच्ची के साथ अकेला था। जानकारी के मुताबिक मां नैपी खरीदने के लिए बाहर गई थी। शख्स ने उसे पांच मिनट में वापस लौटने को कहा था। हालांकि जब वह नहीं लौट पाई, उसने गुस्से में नवजात को मारना शुरू कर दिया।

‘चुप नहीं हो रही थी’

अपनी क्रूरता की कहानी शख्स ने खुद सुनाई है। उसने कहा है कि वह बच्ची को चुप कराना चाहता था। उसने कहा कि वह चुप नहीं हो रही थी जिससे उसे और गुस्सा आ गया। शख्स ने बताया, “मैंने बच्ची को उसकी गर्दन के पीछे से जोर से पकड़ा और उसे बार-बार मारा। मैंने उसके सिर को टेबल पर धकेल दिया जिस पर मैं काम कर रहा था। मैं मानता हूं कि इतनी छोटी बच्ची के साथ ये सब नहीं करना चाहिए था।”

ये भी पढ़ें:10 साल की नाबालिग के साथ चाचा की दरिंदगी, जंगल में लेजाकर रेप; 20 साल सजा
ये भी पढ़ें:महिला को नशीली दवा खिलाकर बनाया वीडियो, रेप-ब्लैकमेल का आरोपी ज्योतिषी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:13 साल की बच्ची को कुल्हाड़ी से काट डाला, परिजन बोले- रेप के बाद हत्या

बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम

शख्स ने बच्ची का यौन उत्पीड़न भी किया। यहीं नहीं वह जानबूझकर बच्ची को चोट पहुंचाने के इरादे से लगातार ऐसा करता रहा। वहीं मां के वापस लौटने पर उसने उसके जख्मों को छिपाने की कोशिश भी की। हालांकि जब महिला ने खून से लथपथ बच्ची को देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शारीरिक चोटों की वजह से बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।