बैठक में भाग लेने दोनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवाना
नई दिल्ली के इंदिरा भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक चार अप्रैल को होगी। इस बैठक को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे और राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे। साहिबगंज...

बरहड़वा, प्रतिनिधि। नई दिल्ली के इंदिरा भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक एआईसीसी की ओर से चार अप्रैल को आयोजित की गई है। बैठक को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए साहिबगंज व पाकुड़ जिला के जिलाध्यक्ष बरकत खान एवं श्रीकुमार सरकार आनंद बिहार ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए। मौके पर बरहरवा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,प्रखंड महासचिव निताय सरकार,अजीज अंसारी,छोटेलाल रामानी, अहमद, दीपक कुमार,राजू महतो थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।