Electric Wire Falls Causes Fire and Destroys 5 Biswa Wheat Crop खेत में गिरा बिजली का तार, आग लगने से पांच बिस्वा गेहूं खाक, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsElectric Wire Falls Causes Fire and Destroys 5 Biswa Wheat Crop

खेत में गिरा बिजली का तार, आग लगने से पांच बिस्वा गेहूं खाक

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक किसान की लगभग तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। राधेश्याम ने खेत में 5 बिस्वा गेहूं की बुवाई की थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक फसल पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
खेत में गिरा बिजली का तार, आग लगने से पांच बिस्वा गेहूं खाक

दुलहूपुर, संवाददाता। बिजली का तार टूटकर गिरने से पांच बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाद में हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। घटना से किसान को हजारों रुपये की चपत लगी। भियांव ब्लॉक के रत्ना डिहवा निवासी किसान राधेश्याम ने खेत में गेहूूं की बुवाई कर रखा था। फसल भी लगभग तैयार थी। इस बीच खेत के ऊपर से गुजरा बिजली का तार सोमवार को टूटकर खेत में गिर पड़ा। तार में बिजली प्रवाहित होने के चलते गेहूं की खेत में आग लग गई। तेज हवा के साथ आग ने कुछ ही देर में पूरे खेत को अपनी आगोश में ले लिया। इससे फसल धू धू कर जलने लगी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक पांच बिस्वा फसल जलकर राख हो चुकी थी। इससे किसान को हजारों की चपत लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।