Rajya Sabha Approves Key Aviation Bill to Resolve Asset Disputes राज्यसभा: विमानन परिसंपत्तियों से जुड़े विवाद के हल के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajya Sabha Approves Key Aviation Bill to Resolve Asset Disputes

राज्यसभा: विमानन परिसंपत्तियों से जुड़े विवाद के हल के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी

राज्यसभा ने मंगलवार को विमानन क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी दी। इस विधेयक में विमान और इंजन जैसी विमानन परिसंपत्तियों के विवादों का समाधान अंतरराष्ट्रीय संधि के अनुसार करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा: विमानन परिसंपत्तियों से जुड़े विवाद के हल के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी

नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा ने मंगलवार को विमानन क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी दे दी। इसमें विमान एवं इंजन जैसी विमानन परिसंपत्ति की वसूली को लेकर एयरलाइनों एवं पट्टा देने वालों के बीच विवादों का समाधान अंतरराष्ट्रीय संधि के अनुसार करने का प्रावधान है। नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने वायुयान संपत्तियों में हित संरक्षण विधेयक, 2025 पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस विधेयक के जरिये केपटाउन संधि एवं प्रोटोकॉल को अंगीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर भारत काफी पहले ही हस्ताक्षर कर चुका है। मंत्री के जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक पर विपक्षी सदस्यों द्वारा लाए गए संशोधन प्रस्ताव खारिज कर दिए गए।

विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब में नायडू ने कहा कि 2014 में भारत में घरेलू यात्री बाजार 6.07 लाख का था, जो 2024 में बढ़कर 10.63 करोड़ का हो गया। उन्होंने कहा कि 2014 में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 4.3 करोड़ थी जो 2024 में बढ़कर 6.68 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में विमानों की संख्या भी करीब 359 से बढ़कर आज 840 हो गई है। उन्होंने कहा कि आज इन विमानों द्वारा प्रतिदिन चार हजार यात्राएं की जाती हैं। नायडू ने कहा कि देश में 2014 में 74 हवाई अड्डे थे जिनकी संख्या 2025 में बढ़कर 159 हो गयी। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में विमानन क्षेत्र में भारत जैसा विकास किसी अन्य देश में नहीं हुआ।

इससे पहले विधेयक पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए जद(यू) के संजय कुमार ने कहा कि आज एयरलाइनों के पास जितने विमान होते हैं, उनमें 90 विमान पट्टे पर हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइनों के दिवालिया हो जाने के कारण पट्टे पर विमान देने वाले पक्षों को बहुत समस्याओं का समाना करना पड़ता है और इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई चलती है। झा ने कहा कि इस विधेयक के कानून बन जाने से अब भारतीय एयरलाइनों को घरेलू बाजार से विमान पट्टे पर लेने में मदद मिलेगी।

भाजपा के सदानंद महालू शेट तनावडे ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस विधेयक के कारण निवेशकों का भारत में भरोसा बढ़ेगा और एयरलाइनों को पट्टे पर विमान लेने में मदद मिलेगी क्योंकि देश में विमानन क्षेत्र का आकार तेजी से बढ़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कलबुर्गी हवाई अड्डे के विकास के बारे में सरकार से प्रश्न पूछा और कहा कि यह बेंगलुरू के बाद राज्य का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

भाकपा के संदोष कुमार पी और माकपा के ए ए रहीम ने विभिन्न एयरलाइन यात्रियों पर तमाम तरह के शुल्क लगाने की ओर सरकार का ध्यान खींचा और कहा कहा कि इस पर नियंत्रण के लिए कानूनी उपाय करने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।