महिला को नशीली दवा खिलाकर बनाया वीडियो, रेप और ब्लैकमेल का आरोपी ज्योतिषी गिरफ्तार
- पंजाब के फगवाडा में पुलिस ने एक ज्योतिषी को रेप और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसका यौन शोषण करके वीडियो बना लिया।

पंजाब के फगवाडा में पुलिस ने शनिवार महिला के साथ रेप और ब्लैकमेल करने के आरोप में एक प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक रावल को गिरफ्तार किया है। रावल पर आरोप है कि उसने तीन बच्चों की मां के साथ पहले नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद उसने वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल किया और यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। सिटी पुलिस ने आरोपी अभिषेक रावल पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वह आरोपी की पत्नी की करीबी दोस्त है। इस घटनाक्रम के पहले वह अभिषेक से भी पारिवारिक कार्यक्रमों में मिलती रहती थी। एक दिन अभिषेक ने आवाज बदलने वाले एप के माध्यम से उसे कॉल करके अपनी दुकान पर बुलाया। वहां पर उसने उसे नशीला पदार्थ खाने को दी। बेहोशी की हालत में उसका यौन शोषण किया और उसका वीडियो बना लिया।
पीड़िता ने बताया जब उसे होश आया तो रावल ने उसे इस बात को किसी से भी न कहने की धमकी दी। उसने दावा किया कि उसके पास उसका वीडियो है। इसके बाद रावल ने बच्चों को जान से मारने की धमकी और वीडियो वायरल करने की बात करते हुए कई जगहों पर यौन संबंध बनाए।
पीड़िया ने आरोप लगाया कि होली के दिन भी उसके सख्त मना करने के बाद भी आरोपी ने फिर से उसके साथ मारपीट की। जब उसने ब्लैकमैलिंग का विरोध किया तो आरोपी ने कथित तौर पर उसका वीडियो ऑनलाइन लीक कर दिया। पीड़िता ने दावा किया कि रावल ज्योतिष विद्या की आड़ में मासूम महिलाओँ की अश्लील तस्वीरें इकट्ठा करता था। उसने पुलिस से उसकी गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच करने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि उसके पास आपत्तिजनक सामग्री वाले कई मोबाइल फोन हैं।
इस बीच, फगवाड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।