सदर तहसील में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से मंगलवार को सदर तहसील परिसर में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई। एडीजे सुमित पंवार ने इसका उद्घाटन किया, जिससे लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता...
प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से सदर तहसील परिसर में मंगलवार को लीगल एड क्लीनिक की स्थापना हुई। उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, एडीजे सुमित पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि तहसील में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना से लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी। लीगल एड क्लीनिक पर नियुक्त पीएलवी की ओर से ऐसे लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। यहां पर निशुल्क कानूनी सहायता के साथ-साथ सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में भी जानकारी एवं सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर दिनेश चंद्र त्रिपाठी, तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्र उपाध्याय, पीएलवी गिरीश चंद्र, राम प्रकाश पांडेय, अमन त्रिपाठी, रामचंद्र मिश्रा एवं जुल्फिकार अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।