शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूलों में रहा उत्सव जैसा माहौल
Ayodhya News - अयोध्या में 2025-26 का नया शिक्षा सत्र मंगलवार को शुरू हुआ। स्कूलों में बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। शैक्षिक सत्र के पहले दिन उत्सव जैसा माहौल रहा, बच्चों को स्वलपाहार कराया गया और पाठ्य...

अयोध्या, संवाददाता। नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 का प्रारंभ मंगलवार को हो गया। स्कूल खुलते ही छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों ने खूब धमाल किया। शहर के साथ ग्रामीण विद्यालयों में भी शैक्षिक सत्र के पहले दिन उत्सव जैसा माहौल रहा। परिषदीय विद्यालय आने वाले बच्चों का अध्यापक व अध्यापिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों को स्वलपाहार भी कराया गया। परिषदीय प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में मंगलवार को शैक्षिक सत्र का पहला दिन प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान रैली भी निकाली गई। साथ ही नए सत्र की पाठ्य पुस्तकों का बच्चों में वितरण किये जाने की धूम रही। एक अप्रैल जनपद अयोध्या में नए सत्र के प्रथम दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल दिखा । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार से विद्यालयों में नए नामांकन के साथ साथ स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी हो रही है। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में नए नौनिहालों का रोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मवई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पूरे शाहलाल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज पहले दिन विद्यालय में दस बच्चों ने प्रवेश लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्तियाक, और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं शहर के निजी विद्यालयों में भी नव प्रवेशित बच्चों ने पहुंचकर विद्यालय का माहौल समझा। नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्लाइडिंग की और झूला झूलकर मनोरंजन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।