तीनपहाड़ : बंद घर से छह लाख के गहने व नकदी चोरी
तीनपहाड़ के रामचौकी गांव में चोरों ने एक बंद घर के पीछे की खिड़की तोड़कर लाखों रुपये के सोने के आभूषण और नकदी चुरा ली। दंपति 26 मार्च को पश्चिम बंगाल गए थे और जब छह दिन बाद लौटे, तो घर का सामान बिखरा...

तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के रामचौकी गांव में चोरों ने एक बंद घर के पीछे की खिड़की तोड़ अंदर दाखिल होकर लाखों रुपये के सोने के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली। परिजनों के अनुसार बीते 26 मार्च को रवि शंकर दत्ता और उनकी पत्नी सुमित्रा दत्ता अपनी बेटी के ससुराल पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गए थे। छह दिन बाद दोनों जब मंगलवार को घर लौटे तो मुख्य द्वार का ताला लगा था । उन्होंने जब ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर दोनों बेड रूम के ताले टूटे थे । सारा सामान बिखरा पड़ा था । नकदी सहित आभूषण गायब थे।चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद चोरों ने दोनों बेडरूम की अलमारियों के ताले तोड़कर सोने के गहने और नकदी चुरा लिए। दम्पति के अनुसार नकदी व गहने समेत करीब 6 लाख रुपये की चोरी हुई। सुमित्रा दत्ता के मुताबिक चोरी गए सामानों में उनके गले के डेढ़ भर सोने की हार, सोने की शाखा चूड़ियां, बेटे की पत्नी का गले का हार और शादी में मिले अन्य कीमती सामान शामिल हैं। इसके अलावा सुमित्रा दत्ता के 10 हजार रुपये नकद और बेटे की पत्नी की अलमारी में रखी नकदी भी चोरी हुई हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ के एएसआई बाबू सोरेन मौके पर पहंुच छानबीन शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।