Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump says Losing Patience Warning To Hamas Israeli Hostages bad conditions

'जैसे एक महीने से कुछ खाया ना हो', बंधकों की हालत देख फूटा डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा

  • एयर फोर्स वन से सुपर बाउल जाते वक्त रिपब्लिकन नेता ने बंधकों को लेकर बड़ा बयान दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उन्होंने (बंधकों) एक महीने से भोजन नहीं किया है। इसका कोई कारण समझ नहीं आता।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
'जैसे एक महीने से कुछ खाया ना हो', बंधकों की हालत देख फूटा डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा

हमास की ओर से रिहा किए गए इजरायली बंधकों की हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से भी इसे लेकर आतंकी संगठन के खिलाफ काफी कुछ लिखा जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स ने इसे अमानवीय बर्ताव करार दिया है और कुछ लोगों ने हमास नेताओं के खिलाफ ऐक्शन लेने की भी मांग रखी है। अमेरिका की ओर से भी कहा गया कि गाजा पट्टी में जारी युद्ध को लेकर अब वह अपना धैर्य खो रहा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अगले कदमों को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें:अपने देश को सिक्के बनाने से क्यों रोक रहे डोनाल्ड ट्रंप, नए आदेश के मायने क्या
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर लगाया 25% टैरिफ, कनाडा समेत इन देशों पर असर

एयर फोर्स वन से सुपर बाउल जाते वक्त रिपब्लिकन नेता ने बंधकों को लेकर बड़ा बयान दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'ऐसा लगता है कि उन्होंने (बंधकों) एक महीने से भोजन नहीं किया है। इसका कोई कारण समझ नहीं आता। मुझे नहीं पता कि हम और कितने समय तक यह देख सकते हैं। एक बिंदु पर आकर हमारा धैर्य खत्म हो जाता है।' उन्होंने कहा कि वे होलोकॉस्ट से बचे लोगों की तरह दिखते हैं। वे भयानक स्थिति में थे। काफी कमजोर हो गए हैं। मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत बंधकों की रिहाई हो रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

33 इजरायलियों को धीरे-धीरे रिहा कर रहा हमास

हमास 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान बंधक बनाए गए 33 इजरायलियों को धीरे-धीरे रिहा कर रहा है। इसके बदले में लड़ाई रोकी जाएगी, सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। साथ ही, युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाई जाएगी। इजरायल ने पुष्टि कर दी है कि हमास की ओर से रिहा किए गए 3 इजरायली बंधक उनकी सेना को मिल गए हैं। अब इजरायल को भी दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है। हमास ने तीनों बंधकों को शनिवार को गाजा में रेड क्रॉस को सौंप दिया। रिहा हुए बंधकों को मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा और 16 महीने की कैद के बाद उनके परिवार से मिलाया गया। जिन बंधकों को हमास ने रिहा किया उनके नाम एली शरबी, ओहद बेन अमी और ओर लेवी शामिल हैं। इन सभी को 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में बंधक बना लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें