Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump new order US president directs to stopping minting of new pennies

अपने देश को सिक्के बनाने से क्यों रोक रहे डोनाल्ड ट्रंप, नए आदेश के मायने क्या

  • डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद कई चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। ऐसे ही एक फैसले के तहत उन्होंने वित्त मंत्रालय को खास निर्देश डाला है। ट्रंप ने वित्त मंत्रालय से कहा है कि वह नए सिक्के बनाना बंद कर दे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
अपने देश को सिक्के बनाने से क्यों रोक रहे डोनाल्ड ट्रंप, नए आदेश के मायने क्या

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद कई चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। ऐसे ही एक फैसले के तहत उन्होंने वित्त मंत्रालय को खास निर्देश डाला है। ट्रंप ने वित्त मंत्रालय से कहा है कि वह नए सिक्के बनाना बंद कर दे। ट्रंप ने यह निर्देश एक सेंट के सिक्के के उत्पादन की लागत का हवाला देते हुए दिया है। ट्रंप ने कहाकि लंबे समय से अमेरिका सिक्के बना रहा है जिसकी लागत दो सेंट से अधिक है। यह निरर्थक है। ट्रंप ने रविवार रात को ट्रुथ सोशल साइट पर एक पोस्ट में लिखा कि मैंने अमेरिकी वित्त मंत्री को नए सिक्के बनाना बंद करने का निर्देश दिया है।

देश के बजट की बर्बादी बंद करें
ट्रंप का नया प्रशासन लागत में कटौती पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने लिखा कि आइए अपने देश के बजट की बर्बादी को खत्म करें, भले ही यह एक पेनी ही क्यों न हो। न्यू ऑर्लियांस में सुपर बाउल (नेशनल फुटबॉल टीम) के पहले सत्र में भाग लेने के बाद ट्रंप ने यह बात कही। इस बीच एलन मस्क के नेतृत्व वाले डॉज को ट्रेजरी विभाग में अनियमितताएं मिली हैं। चैंपिनशिप गेम के लिए जाते वक्त ट्रंप ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहाकि इसको देखते हुए अमेरिका कुछ भुगतान भी रोक लगा सकता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ट्रंप अमेरिका सरकार के कर्जों की बात कर रहे थे या फिर ट्रेजरी विभाग से होने वाले वाले पेमेंट्स के बारे में बता रहे थे।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर लगाया 25% टैरिफ, कनाडा समेत इन देशों पर असर
ये भी पढ़ें:ट्रंप का वादा हम पूरा करेंगे, गाजा में कब्जा करने की योजना पर बोला इजरायल
ये भी पढ़ें:कोई बहाना नहीं, साफ बताओ मुझे मारने की कोशिश क्यों; ट्रंप ने मांग लिया जवाब

दिलचस्प समस्या का जिक्र
ट्रंप ने कहाकि यह एक दिलचस्प समस्या हो सकती है। हो सकता है कि उनमें से कई चीजें गिनती में नहीं आती हैं। उन्होंने आगे कहाकि इसलिए शायद हमारे पास जितना हमने सोचा था उससे कम कर्ज है। गौरतलब है कि मस्क का डॉज ट्रेजरी विभाग से हुए भुगतान के आंकड़ों की मांग कर रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर मस्क की टिप्पणियां खासतौर पर कांट्रैक्टर्स और ग्रांट पाने वालों के लिए हैं। इसमें बांड होल्डर्स के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

एक ट्रम्प प्रशासन के अधिकारी ने कहाकि डॉज के हाथों में ट्रेजरी भुगतान सिस्टम की समीक्षा और सुधार भविष्य के घाटे और ऋण को कम करेगा। इस बीच, एक फेडरल जज ने सरकार की दक्षता टीम को ट्रेजरी विभाग की जानकारी तक पहुंच को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। साथ ही उसे पहले से मिले डेटा को भी नष्ट्र करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें