Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Says America to Impose 25 percent Tariffs on All Steel Aluminum Imports

डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर लगाया 25% टैरिफ, कनाडा समेत इन देशों पर असर

  • ट्रंप ने साल 2016-2020 तक अपने पहले कार्यकाल के दौरान स्टील पर 25 प्रतिशत, एल्यूमीनियम पर 10% टैरिफ लगाया था। मगर बाद में कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील सहित कई व्यापारिक साझेदारों को शुल्क-मुक्त कोटा दिया गया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर लगाया 25% टैरिफ, कनाडा समेत इन देशों पर असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी व्यापार नीति को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि यूएस सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। न्यू ऑरलियन्स में एनएफएल सुपर बाउल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की जाएगी, जो लगभग तुरंत प्रभावी होगा। हालांकि, रिपब्लिकन नेता ने यह साफ नहीं किया कि पारस्परिक टैरिफ के जरिए किसे टारगेट किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी दर दूसरे देशों की ओर से लगाए गए टैरिफ दरों के बराबर होगी। साथ ही, यह सभी देशों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें:ट्रंप का वादा हम पूरा करेंगे, गाजा में कब्जा करने की योजना पर बोला इजरायल
ये भी पढ़ें:जल्द खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ट्रंप की पुतिन से बात; किस बात पर जताई चिंता

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पारस्परिक टैरिफ प्लान को लेकर कहा, 'यह बहुत सरल है। अगर वे हमसे शुल्क लेते हैं, तो हम उनसे शुल्क लेंगे।' उन्होंने साल 2016-2020 तक अपने पहले कार्यकाल के दौरान स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। मगर बाद में कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील सहित कई व्यापारिक साझेदारों को शुल्क-मुक्त कोटा दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस कोटा को ब्रिटेन, जापान और यूरोपीय संघ के लिए भी बढ़ा दिया। हाल के वर्षों में देखा गया कि अमेरिकी स्टील मिल क्षमता उपयोग में गिरावट आई है।

कनाडा, ब्राजील समेत ये देश होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित

कनाडा, ब्राजील और मैक्सिको अमेरिकी स्टील आयात के सबसे बड़े स्रोत रहे हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया और वियतनाम का नंबर आता है। अमेरिका के लिए कनाडा एल्यूमीनियम धातु का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता रहा है। साल 2024 के शुरुआती 11 महीनों में कुल आयात का 79 फीसदी यहीं से हुआ। मेक्सिको एल्यूमीनियम स्क्रैप और एल्यूमीनियम मिश्र धातु का बड़ा सप्लायर है। जानकारों का मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से टैरिफ बढ़ाने के फैसले का सबसे ज्यादा असर इन्हीं देशों पर पड़ेगा। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि कनाडा, ब्राजील जैसे देशों की ओर से इसके बदले में किस तरह के फैसले लिए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें