गुरुद्वारे में शबद कीर्तन के साथ हुआ लंगर
Basti News - छावनी क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर कॉलोनी रेड़वल में खालसा सजना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चार सहज पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने अरदास की। शबद-कीर्तन और लंगर का भी आयोजन किया गया।...

छावनी, हिन्दुस्तान संवाददाता। छावनी क्षेत्र के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर कॉलोनी रेड़वल में सोमवार को खालसा सजना दिवस गुरु तेग बहादुर महाराज का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। चार सहज पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद गुरुद्वारे में आए कई गांवों के श्रद्धालुओं ने अरदास कर गुरु के समक्ष माथा टेका। शबद-कीर्तन के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरु तेग बहादुर कॉलोनी रेड़वल में खालसा सजना दिवस जन्मदिन पर पाठ किया गया। पाठ में सिक्ख समाज की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। सभी ने अरदास कर शबद-कीर्तन के माध्यम से गुरु का गुणगान किया। पाठ की समाप्ति के बाद भजन मंडली संदीप शास्त्री द्वारा शबद गायन की प्रस्तुति दी गई। सिक्ख संगत एवं आम जनमानस गुरु के चरणों में माथा टेका। गुरुद्वारे के व्यवस्थापक जत्थेदार बाबा मोहन सिंह ने सभी गुरुओं पर प्रकाश डाला। लंगर में वीरपुर, संग्रामपुर, जगदीशपुर, गोभिया, बर्दिया कुंवर, सेमरा गोकुलपुर सहित तमाम गांव के लोगों ने अरदास के बाद लंगर छका। इस अवसर पर रामनिहोर, रामबहोर, रामशरण, घनश्याम , गोविंद, गणेश, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।