Akshaya Tritiya Celebrations Gold Jewelry Offers and Significance अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी पर ऑफर की भरमार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAkshaya Tritiya Celebrations Gold Jewelry Offers and Significance

अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी पर ऑफर की भरमार

Basti News - बस्ती में अक्षय तृतीया पर स्वर्ण आभूषण की खरीदारी के लिए बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। गांधीनगर में एक व्यापारी ने बताया कि 80 लाख की प्री-बुकिंग हो चुकी है। इस दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 29 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी पर ऑफर की भरमार

बस्ती, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया पर गांधीनगर से लेकर पुरानी बस्ती तक बड़े और ब्रांडेड स्वर्ण आभूषण व्यवसायी तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। गांधीनगर में स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उनके यहां अक्षय तृतीया पर गहने की खरीदारी के लिए ग्राहकों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक 80 लाख की प्री-बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो 15 लाख के आभूषणों का पूरा पेमेंट कर चुके हैं। लेकिन आभूषण अक्षय तृतीया के दिन ही ले जाएंगे। कुछ स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि सोने के सामान पर 20 प्रतिशत की मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है। पुराना हनुमानगढ़ी गांधीनगर के पुजारी गोपाल बाबा ने बताया कि 30 अप्रैल दिन बुधवार को शाम छह बजे तक अक्षय तृतीया की तिथि है। अक्षय तृतीय के दिन ही रोहिणी नक्षत्र है। रोहिणी भगवान कृष्ण की बहन मानी गई हैं। साथ में शोभननाम योग भी है। अक्षय तृतीय में इन दोनों नक्षत्रों के मिलने से सोने में सुगंधी जैसी स्थिति होती है। इस दिन सूर्योदय से लेकर शाम छह बजे के बीच जो भी स्नान व दान करते हैं उसका अक्षय फल प्राप्त होता है। इस तिथि में किया गया दान कभी क्षय नहीं होता है। इस दिन स्वर्ण आभूषण की खरीदारी बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वर्ण आभूषण की खरीदारी नही कर सकने वाले नमक, पीली सरसो, कमलगट्टा की खरीदारी भी शुभ माना जाता है। इससे परिवार में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है। नकारात्मक ऊर्जा चला जाता है। इस दिन मिट्टी के बर्तन में जलदान व मिष्ठान दान और गरीबों को जलपान कराने से अक्षय पूर्ण की वृद्धि होती है। जो लोग शनि ग्रह दशा से पीड़ित हैं वह गोशाला में चारादान कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।