गोकुलधाम में रातभर नहीं आयी बिजली, गर्मी में बिलबिलाए लोग
Rampur News - अजीतपुर के गोकुलधाम सोसायटी में रातभर बिजली गुल रहने से लोग मच्छरों के साथ रात बिताने को मजबूर हो गए। करीब 13 घंटे बाद सुबह बिजली आई। उपभोक्ताओं की शिकायतों का कोई जवाब नहीं मिला। अधिकारियों की...

अजीतपुर बिजलीघर क्षेत्र के गोकुलधाम सोसायटी में रातभर बिजली गुल होने से बच्चों,बूढ़ो, महिलाओं और नोजवानों का मच्छरों के साथ बैठकर रात काटनी पड़ी। दूसरे दिन सोमवार की सुबह करीब 13 घंटे बाद बिजली के दर्शन होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। अजीतपुर के गोगुलधाम में रविवार की शाम सात ठप हो गई। साथ ही जानकारी मांगने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को फोन और मेसेज का कोई भी जबाव नहीं दिया। लोगों ने रातभर जेई से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जेई ने किसी भी उपभोक्ता को कोई जबाव नही दिया। लोगों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार अच्छी बिजली देने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों की मनमानी के कारण लोगों को बिजली के दर्शन को तरसना पड़ रहा है। समय रहते अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाया तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। उधर, स्थानीय अधिकारियों ने नहीं सुनीं तो पॉवर कार्पोरेशन के एमडी से लेकर चेयरमैन, ऊर्जा मंत्री से लेकर प्रदेश सरकार तक से शिकायत की गई। जिसके बाद शिकायत का संज्ञान लिया गया और खराब आपूर्ति को 13 घंटे बाद सुबह दुरुस्त किया गया, जिसके बाद आपूर्ति बहाल हो पाई। उधर, पूरी रात बिजली न रहने से भीषण गर्मी व उमस में लोगों का हाल बेहाल हो गया। मच्छरों के आतंक के बीच पूरी रात जाग कर काटनी पड़ी। एसडीओ सचिन रस्तोगी ने बताया कि ज्वालानगर क्षेत्र में जेसीबी से एक खंभा छतिगस्त हो गया था। जिसकों सही कराने के बाद विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।