Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada sounds alarm at G7 countries Nobody is safe from Trump tactics Canadian Foreign Minister Melanie Joly

जब हम करीबी होकर सुरक्षित नहीं तो आपकी क्या बिसात? कनाडा ने किसे दिखाया ट्रंप का खौफ

कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने दो टूक कहा कि ट्रंप के राज में कोई भी देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि आज हमारी तो कल आपकी बारी है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाThu, 13 March 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
जब हम करीबी होकर सुरक्षित नहीं तो आपकी क्या बिसात? कनाडा ने किसे दिखाया ट्रंप का खौफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ कार्रवाई और 51वें राज्य के रूप में कनाडा को मिलाने की धमककियों के बीच जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कनाडा के क्यूबेक प्रांत के शहर ला माल्बे में होने जा रही है। इसमें ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रियों का समूह में यूक्रेन में 30 दिवसीय युद्धविराम से लेकर अन्य मुद्दे पर चर्चा होने के आसार हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी सऊदी अरब के जेद्दा से सीधे वहां पहुंचे हैं।

इस बीच, कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने जी-7 के अपने समकक्षों का स्वागत करते हुए उन्हें बड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर अमेरिका हमारे साथ, अपने सबसे करीबी दोस्त के साथ ऐसा कर सकता है, तो बदले माहौल में कोई भी देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि ट्रंप के राज में कोई भी देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि आज हमारी तो कल आपकी बारी है। बुधवार को उन्होंने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब दोनों देश टैरिफ और ट्रेड वार में बुरी तरह उलझे हुए हैं।

मीटिंग के एजेंडे में क्या?

जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के आधिकारिक एजेंडे में यूक्रेन युद्ध, मध्य-पूर्व संकट, हैती और वेनेजुएला के मुद्दे तो शामिल हैं ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापार युद्ध और दूसरे देशों की संप्रभुता के खतरों पर भी चर्चा होने के आसार हैं। इसी संदर्भ में जोली ने बुधवार को ओटावा में संवाददाताओं से कहा कि वह यूरोपीय यूनियन के देशों और ब्रिटिश सदस्यों के साथ इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रही हैं। जोली ने कहा कि कनाडा अमेरिका का सबसे खास और भरोसेमंद साथी रहा है, बावजूद इसके ट्रंप ने उसे अपने देश में मिलाने का सपना संजो रखा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के कई फैसलों से पूरी दुनिया में हलचल है।

ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर 25% टैरिफ लगाया

बता दें कि हालिया कदम में अमेरिका ने स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर 25% टैरिफ लगाया है। उसके इस फैसले पर कनाडा और यूरोपीय संघ ने भी पलटवार किया है, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया है। कनाडा और यूरोप ने तुरंत पलटवार करते हुए कपड़ा और ‘वाटर हीटर’ (पानी गर्म करने का उपकरण) से लेकर बीफ और बॉर्बन समेत कई अमेरिकी उत्पादों पर नए और कड़े कर लगा दिए हैं।

ये भी पढ़ें:कनाडा का ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब, टैरिफ का ऐलान; बोला- बकवास से लड़ने की जरूरत
ये भी पढ़ें:कनाडा के वार से बौखलाए ट्रंप, कनाडाई स्टील-एल्युमिनियम आयात पर दोगुना किया टैक्स
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ वार से हिल गया कनाडा, पीएम कार्नी ने आते ही चला बड़ा दांव
ये भी पढ़ें:कनाडा सहित कई देशों में बदले चुनावी समीकरण, विरोधियों की किस्मत चमका रहे ट्रंप

अमेरिका को इस्पात और एल्युमीनियम के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता कनाडा ने बुधवार को कहा कि वह इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाएगा तथा उपकरण, कंप्यूटर और सर्वर, डिस्प्ले मॉनिटर, खेल उपकरण और कच्चा लोहा उत्पाद जैसे कई वस्तुओं पर कर बढ़ाएगा। अटलांटिक महासागर के पार, यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिकी बीफ, मुर्गी पालन, बॉर्बन और मोटरसाइकिल, मूंगफली के मक्खन और जींस पर शुल्क बढ़ाएगा।

ट्रेड वार पर UN महासचिव चिंतित

दूसरी तरफ, दुनिया भर में बढ़ते व्यापार युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने चिंता जताई है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा कथित तौर पर शुरू किए गए व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि में चेतावनी दी है कि जब देश व्यापार युद्ध करेंगे तो ‘‘सभी को नुकसान होगा’’। गुतारेस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रह रहे हैं जहां सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है और जाहिर है, मुक्त व्यापार की स्थिति का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे सभी देशों को लाभ होने की स्थिति बनती है। जब हम व्यापार युद्ध में उतरते हैं तो मेरा मानना ​​है कि इसमें सभी को नुकसान होगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।