Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada befitting reply to Donald Trump announced Tariffs Says need to fight nonsense

कनाडा का डोनाल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब, टैरिफ का ऐलान; बोला- बकवास से लड़ने की जरूरत

  • लेब्लांक ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका के स्टील और एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कंप्यूटर और खेल के सामान जैसी उपभोक्ता वस्तुओं को भी टारगेट किया जाएगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाWed, 12 March 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा का डोनाल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब, टैरिफ का ऐलान; बोला- बकवास से लड़ने की जरूरत

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप विभिन्न देशों पर टैरिफ को लेकर कड़े फैसले ले रहे हैं। ट्रंप ने पड़ोसी देश कनाडा को भी नहीं बख्शा, जिसके बाद अब ओटावा ने भी कड़ा पलटवार किया है। ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी शुल्क के जवाब में कनाडा 20.7 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर जवाबी शुल्क (टैरिफ) लगाएगा। विदेश मंत्री ने कहा है कि कनाडा को इस बकवास से लड़ने की जरूरत है। कनाडा, अमेरिका को इस्पात और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। यूरोपीय संघ ने भी बुधवार को अमेरिका के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क के जवाब में औद्योगिक और कृषि उत्पादों पर नए शुल्क लगाने की घोषणा की।

कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका के स्टील और एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कंप्यूटर और खेल के सामान जैसी उपभोक्ता वस्तुओं को भी निशाना बनाया जाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नए शुल्क अमेरिकी टैरिफ के 'डॉलर फॉर डॉलर' से मेल खाते हैं और गुरुवार को न्यूयॉर्क समयानुसार सुबह 12:01 बजे लागू होंगे।

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने कहा कि वह कनाडा द्वारा आयोजित ग्रुप ऑफ सेवन विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के समक्ष इस मामले को उठाएंगी। जोली ने कहा, "हमें इस बकवास के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।" इस महीने की शुरुआत में, कनाडाई सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई कनाडाई वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने के कदम के जवाब में C$30 बिलियन के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया था।

ये भी पढ़ें:स्टील- एल्युमीनियम पर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू, मेटल कंपनियों के शेयर लुढ़के
ये भी पढ़ें:मुस्लिम देश ने ट्रंप को सुनाया, कहा- जो ठीक लगे करो, हम धमकी नहीं सहेंगे

'नए सीमा शुल्कों से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ेगा'

वहीं, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बुधवार को कहा कि व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ने और नए-नए सीमा शुल्क लगाए जाने की आशंका से मध्यम-अवधि में वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है। दुनिया भर में व्यापार से जुड़े नियम तय करने वाले डब्ल्यूटीओ की तरफ से जारी उत्पाद व्यापार बैरोमीटर के मुताबिक, वैश्विक वस्तु व्यापार 2024 की चौथी तिमाही में स्थिर होता हुआ नजर आया। इसके वर्ष 2025 के शुरुआती महीनों में और भी बढ़ने की संभावना है। इसने कहा, ''व्यापार नीति से जुड़ी अनिश्चितता में वृद्धि और नए सीमा शुल्क लगाए जाने की आशंका मध्यम अवधि में व्यापार पर भारी पड़ सकती है।'' डब्ल्यूटीओ का यह आकलन जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क घोषणाओं से प्रभावित है। ट्रंप ने पिछले हफ्तों में चीन और कनाडा सहित कई देशों के खिलाफ नए शुल्क लगाने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।