Yellow alert for 4 days of thunderstorm, rain and lightning in Himachal, clouds will rain heavily in these districts हिमाचल में चार दिन आंधी-बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Yellow alert for 4 days of thunderstorm, rain and lightning in Himachal, clouds will rain heavily in these districts

हिमाचल में चार दिन आंधी-बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

8 मई को हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर झोंकों की गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने का अनुमान है। इस दिन प्रदेश के सभी 12 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, हिमाचल प्रदेशWed, 7 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में चार दिन आंधी-बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मई महीने की शुरुआत से ही राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी राजधानी शिमला समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक यानी 8 से 11 मई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की है। इस अवधि में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

राजधानी शिमला में बुधवार दोपहर बारिश के दौरान लक्कड़ बाजार क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बारिश के बीच अचानक एक पेड़ गिर गया जो पास की लो-टेंशन लाइन पर आ गिरा। इससे रिवोली रोड के पास बिजली का खंभा झुक गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एक दुकान पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान में मौजूद दो लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई। पेड़ गिरने की इस घटना से रिवोली फीडर और मेडिकल हॉस्टल फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों को बिजली गुल होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

चार दिन का येलो अलर्ट, तेज तूफान की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 8 से 11 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। 8 और 9 मई को प्रदेश के अधिकांश मध्यवर्ती और निचले पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों में तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

बुलेटिन के अनुसार 8 मई को हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर झोंकों की गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने का अनुमान है। इस दिन प्रदेश के सभी 12 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

9 मई को चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। इसके बाद 10 और 11 मई को भी कई जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन दिनों हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।

मैदानी और मध्यवर्ती जिलों में मौसम का सबसे ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बिलासपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, कुल्लू और चम्बा जैसे मध्यवर्ती व निचले पहाड़ी जिलों में खराब मौसम का ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

किसानों और आम लोगों को एहतियात बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने किसानों, बागवानों और आम लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में कार्य करने से बचें। विशेष रूप से खेतों में काम कर रहे किसानों को सलाह दी गई है कि वे ताजा मौसम अपडेट लेते रहें और आवश्यक सावधानी बरतें। यात्रियों को भी अपनी यात्रा की योजना बनाते समय मौसम की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।

पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश

बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। मुरारी देवी क्षेत्र में सर्वाधिक 51.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गुलैर में 34.8 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 26.8 मिमी, करसोग में 24.1 मिमी, नेरी में 23.5 मिमी, गोहर में 21.0 मिमी, नगरोटा सुरियां में 20.4 मिमी, संधोल में 19.8 मिमी, धर्मपुर में 19.6 मिमी, जुब्बल में 14.8 मिमी, ब्रह्माणी में 12.2 मिमी, सुंदरनगर में 11.8 मिमी और रोहड़ू में 10.0 मिमी बारिश हुई।

गौरतलब है कि आमतौर पर मई के महीने में हिमाचल के मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में तेज गर्मी रहती है, लेकिन इस बार बारिश और बादलों के चलते गर्मी का असर काफी कम महसूस हो रहा है। पहाड़ी इलाकों शिमला और मनाली में मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।