Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Former minister from Pakistan Abdul Rehman Khan became the guest of Chautala family what was the special reason

पाकिस्तान से आए पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान बने चौटाला परिवार के मेहमान, क्या थी खास वजह

  • पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू हरियाणा में चौटाला परिवार के मेहमान बने। कांजू ने इनलो के दो नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 10:19 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व गृह राज्य मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला के परिवार से मुलाकात कर उनके साथ दिवाली मनाई। कांजू ने इस दौरान दो नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में गुरुवार शाम आयोजित समारोह में इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी उपस्थित थे।

अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्रमश: रानिया और डबवाली सीट से जीते हैं। समारोह में आदित्य और अर्जुन उपस्थित थे।

अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम कल शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की जमीन पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी और अर्जुन सिंह चौटाला का स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकिस्तान से आए सांसद अब्दुल रहमान साहब के स्वागत के लिए भी गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हैं।’’ इस मौके पर कांजू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दिवाली के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने का मौका मिला है।

पाकिस्तान के लोधरां से आए कांजू ने आदित्य और अर्जुन को विधायक चुने जाने पर बधाई दी। पाकिस्तानी नेता ने अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हम सीमा के आरपार रह रहे हो सकते हैं, लेकिन अभय और ओपी चौटाला हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। अभय हरियाणा के शेर हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली प्रकाश का पर्व है, जो अंधेरे को दूर करता है और अल्लाह से दुआ है कि दोनों देशों के लोगों को खुशी दें।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें