जिला कारा में जेल अदालत से विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
फोटो संख्या तीन: रविवार को आयोजित जेल अदालत में मौजूद एलएडीसी के डिप्टी चीफ नित्यानंद दुबे व अन्य

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला कारा गढ़वा में रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नलिन कुमार के निर्देश पर जेल अदालत, स्वास्थ्य शिविर और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एलएडीसी के डिप्टी चीफ नित्यानंद दुबे ने बंदियों को अपने मुकदमे की स्थिति की जानकारी लेने, प्ली बारगेनिंग, वन अधिनियम से संबंधित वाद व सुलहनीय वादों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र ही उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कैदियों को हर संभव सहायता देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकारी (डालसा) प्रतिबद्ध है।
उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगाये जाने वाले राष्ट्रीय व मासिक लोक अदालत की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने की अपील की। जेल अदालत में वैसे बंदी जो अपने वाद की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता रखने में असमर्थ है, उन्हें सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराये जाने की जानकारी दी गयी। उन्होंने जेल से निकलने के बाद बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ने और अपने स्किल को बढ़ाकर नये जीवन की शुरुआत करने का आह्वान किया। कैदियों को मिलनेवाले अधिकारी को दी जानकारी डिप्टी चीफ अनीता रंजन ने गढ़वा कारा के बंदियों को रिमांड के समय और काराधीन होने के बाद मिलने वाले उनके अधिकारों के बारे में बताया। जेल अदालत में कैदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का भी आयोजन किया गया। उसमें कई कैदियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उस दौरान उन्हें आवश्यक दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। जेल अदालत में जेल के इंचार्ज जेलर, करापाल सहित पीएलवी तृप्ता भानु, जेल में प्रतिनियुक्ति पीएलवी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।