PM Janman Scheme Approval for 17 Multi-Purpose Centers and 8 New Roads for Tribal Groups जिले में 17 बहुउद्देश्यीय भवन और 8 नई सड़कों को मंजूरी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPM Janman Scheme Approval for 17 Multi-Purpose Centers and 8 New Roads for Tribal Groups

जिले में 17 बहुउद्देश्यीय भवन और 8 नई सड़कों को मंजूरी

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में जनजातीय समूहों के लिए 17 बहुउद्देश्यीय केंद्र और 8 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह योजना दुर्लभ जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ने का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 17 बहुउद्देश्यीय भवन और 8 नई सड़कों को मंजूरी

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लिए जिले में कुल 17 बहुउद्देश्यीय केंद्र (मल्टीपर्पज सेंटर्स-एमपीसी) और 8 नई सड़कों के निर्माण को मंज़ूरी दी गई है। यह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है और इसका उद्देश्य दुर्लभ जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से स्वीकृत योजना के तहत, बहुउद्देश्यीय भवनों का निर्माण पोटका, गुड़ाबांदा, घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया जाएगा। इनमें पोटका के झरिया और टांगराईन, गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा, घाटशिला के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारीसाई, गुड़ाजोर, चेंगजोड़ा और हलुदबनी, मुसाबनी के सोहदा, लोकेसरा, पाथरगोड़ा, डुमरिया के चटनीपानी, केंदुआ और लखाईडीह शामिल हैं।

सांसद विद्युतवरण महतो की विशेष अनुशंसा पर पूर्वी सिंहभूम जिले को 8 नई सड़कों की भी सौगात मिली है, जिनकी कुल लंबाई 31.95 किलोमीटर होगी। इन सड़कों में चाकुलिया के कांटाबनी-डोमारो, डुमरिया के पाटडांगा-मांडा, भोमरापानी-भीतराआमदा, हातनाबेड़ा-जंगल ब्लॉक, मुसाबनी के दिगड़ी मोड़-कुलाभादा, पटमदा के बोंटा-माधोपुर-चिमटी पहाड़िया टोला, जमारडीह-झुंझका और पोटका के सुंदरनगर-जादूगोड़ा-झरिया मार्ग शामिल हैं। सांसद महतो ने कहा कि ये सड़कें पीवीटीजी समुदाय के लिए जीवन रेखा साबित होंगी, जिससे न केवल संपर्क बेहतर होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।