Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat firecracker factory explosion, PM Modi, Madhya Pradesh and Gujarat governments have announced financial help

गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: सरकारों ने किया मदद का ऐलान; केंद्र-राज्य कितना देंगे मुआवजा?

  • मृतकों के परिजनों और घायल मजदूरों को गुजरात और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत प्रधानमंत्री ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बनासकांठाWed, 2 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: सरकारों ने किया मदद का ऐलान; केंद्र-राज्य कितना देंगे मुआवजा?

गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मरने वाले मजदूरों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के बताए गए हैं। मृतकों के परिजनों और घायल मजदूरों को गुजरात और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत प्रधानमंत्री ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री की तरफ से कितना मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों और घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने संवेदना जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। इसके अलावा पीएमएनआरएफ की तरफ से मृतक के परिजन को 2 लाख और घायल हुए मजदूर को 50 हजार रुपये देने की बात कही गई है।

एमपी और गुजरात सरकार कितना देंगे मुआवजा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद पटेल ने भी आर्थिक मदद का ऐलान किया था। उन्होंने जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख और घायल मजदूरों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आर्थिक मदद की बात कही है। उन्होंने ऐलान किया कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

कैसे और कहां हुआ इतना भीषण विस्फोट

घटना बनासकांठा के पास डीसा में मंगलवार को घटी थी। पटाखा फैक्ट्री में काम करने के दौरान बॉयलर फटा और 21 मजदूरों की जान चली गई। विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर जाकर गिरे। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में 5 से 6 घंटे का समय लग गया। तब तक वहां सब जलकर खाक हो चुका था।

ये भी पढ़ें:ऐसा लगा जैसे विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया; गुजरात ब्लास्ट के गवाह ने बताया मंजर
ये भी पढ़ें:गुजरात में कैसे 21 मौतों की वजह बना पटाखा गोदाम? पुलिस ने मालिक को दबोचा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें