नर्सिंग ऑफिसर की आत्महत्या का काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
नर्सिंग ऑफिसर की आत्महत्या का काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर आशीष शर्मा के गुरुवार को आत्महत्या करने के विरोध में शुक्रवार को बिहार संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय लखीसराय सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने विरोध किया। अस्पताल में सभी एएनएम, जीएनएम, पारामेडिकल स्टाफ नियमित एवं संविदा कर्मी ने सामूहिक रूप से हाथ में काली पट्टी बांधकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया। सदर अस्पताल के सभागार में सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आशीष शर्मा के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। पोषण पुनर्वास केंद्र इंचार्ज नियम देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीतामढ़ी सदर अस्पताल प्रबंधन के मानसिक रूप से प्रताड़ना से आहत होकर आशीष शर्मा ने आत्महत्या किया।
सीतामढ़ी सदर अस्पताल प्रबंधन के इसको कृत का हम सभी लोग घोर निंदा करते हैं। स्थानीय एवं राज्य स्वास्थ्य समिति से मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिजन को न्याय दिलाने का भी मांग करते हैं। सदर अस्पताल सीतामढ़ी के पदाधिकारी पिछले कुछ समय से आशीष शर्मा को मानसिक तनाव और प्रताड़ित कर रहे थे। अंत में आशीष शर्मा ने आत्महत्या का सहारा लेकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर लिया। विरोध में संविदा नर्सिंग स्टाफ एक दिन का कार्य बहिष्कार एवं काली पट्टी बांधकर गलत सिस्टम का विरोध करने का निर्णय लिया। बिहार संविदा नर्सेस एसोसिएशन के नेतृत्व में लखीसराय संविदा नर्सेस सीएस डॉ बीपी सिन्हा को ज्ञापन देकर कार्य का बहिष्कार किया। मौके पर जितेंद्र नागर, कृष्णपाल यादव , विकास तंवर, पवन मीना, रवि शर्मा, धर्मराज सैनी, अशोक कीर, विश्राम सैनी विकेश सैनी, सत्यनारायण पतालिया एवं विकाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।