आकाशीय बिजली गिरने से मकान का छत फटा
Kushinagar News - कुबेरस्थान में तेज आंधी और बारिश के दौरान अन्हारीबारी गांव निवासी रामायण सिंह के मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे छत फट गई और घर में लगे सभी बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। घर के सभी सदस्य बाहर...

कुबेरस्थान। तेज आंधी के साथ आई बारिश के दौरान छत पर आकाशीय बिजली गिरने से अन्हारीबारी गांव निवासी रामायण सिंह के मकान का छत फट गया और घर में लगे बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गए। बारिश के साथ ओले भी पड़े और तेज गरज और तड़क के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। अन्हारीबारी गांव निवासी रामायण सिंह के घर के सभी सदस्य घर पर मौजूद थे और घर के दरवाजे पर खड़े होकर बारिश के साथ अधिक संख्या में जमीन पर गिर रहे ओले को देख रहे थे। तब तक यकायक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उनके छत पर गिरी।
इसकी आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य अवाक हो गए और भागे कर घर की छत पर पहुंचे तो देखा कि छत फट गई है और घर में लगे बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।