Severe Storm Hits Muzaffarpur Damage to Homes and Crops आंधी में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़े, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSevere Storm Hits Muzaffarpur Damage to Homes and Crops

आंधी में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़े

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की शाम आई आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कई घरों के एस्बेस्टस उड़ गए और पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ। बिजली कटने से दो लाख लोग अंधेरे में रह गए। आम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
आंधी में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़े

मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रखंडों में शुक्रवार की शाम आंधी व बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़ गए। कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए। आंधी के कारण बिजली गुल हो गई। औराई प्रखंड की बभनगामा पश्चिमी पंचायत के मो. शमी, शाहिद समेत कई लोगों ने बताया कि दर्जनों घरों को नुकसान हुआ है। पाकर चौक व प्रखंड मुख्यालय के बीच आंधी में पीपल का पेड़ उखड़ गया। इस दौरान आवागमन प्रभावित हो गया। हालांकि, जेसीबी की मदद से पेड़ को सड़क से हटा दिया गया। कटरा में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़ गए।

बिजली आपूर्ति ठप होने से करीब दो लाख की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। सबसे अधिक क्षति आम व केले की फसल को हुई है। हालांकि, कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।