WhatsApp यूजर्स सावधान, कंपनी ने खुद दी बड़ी वॉर्निंग; खतरे को ना करें अनदेखा
WhatsApp ने विंडोज यूजर्स के लिए एक गंभीर सिक्योरिटी बग की पुष्टि की है, जिससे साइबर अटैकर्स को फायदा मिल सकता है। अटैकर्स खास तरह से डिजाइन की गई फाइल्स की मदद से डिवाइस का ऐक्सेस गेन कर सकते हैं।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं और अब कंपनी ने खुद उन्हें साइबर अपराध से जुड़ी बड़ी चेतावनी दे रही है। ऐप के एक वर्जन में क्रिटिकल बग मौजूद है, जिसका फायदा साइबर अपराधियों को मिल सकता है। इस तरह यूजर्स खतरे में हैं और उनके डिवाइस का कंट्रोल अटैकर्स के पास जा सकता है। भारत सरकार ने भी इस खामी को लेकर चेतावनी जारी की है।
साइबर सिक्योरिटी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बग का असर वॉट्सऐप के सभी Windows ऐप वर्जन्स पर हुआ है। हालांकि, इसे Whatsapp for Windows वर्जन 2.2450.6 पर फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप अपने Android या iOS डिवाइस से कनेक्ट करते हुए WhatsApp यूज करते हैं, तो आपको सावधान होना चाहिए और ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास फाइल्स की मदद से अटैक
ऐप में मौजूद सिक्योरिटी बग को CVE-2025-30401 के नाम से ट्रैक किया गया है। यह बग वॉट्सएप के उन वर्जन्स में सामने आई है, जो 2.2450.6 वर्जन से पहले के हैं। इस खामी के साथ अटैकर खास तौर से तैयार की गई फाइल्स को भेजकर यूजर्स को निशाना बना सकते हैं, जिससे वे अनजाने में खतरनाक कोड एग्जक्यूट कर सकते हैं। यह दिक्कत MIME टाइप और फाइल नाम एक्सटेंशन के बीच खामी के चलते आती है, जिससे एप्लिकेशन फाइल को गलत तरीके से हैंडल करता है।
आपको हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर अटैकर की ओर से खामी का फायदा उठाया जाता है, तो वह यूजर्स के सिस्टम पर मालिशियस कोड रन कर सकते हैं, जिससे पर्सनल इन्फॉर्मेशन की चोरी या डिवाइस पर पूरा कंट्रोल आसानी से पाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह खतरा खासकर ग्रुप चैट में ज्यादा गंभीर हो सकता है, जहां शेयर की गई इमेजेस की मदद से यह अटैक किया जा सकता है।
यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द Windows पर अपना वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर दें। इसके अलावा अलग-अलग डिवाइसेज पर भी ऐप को हमेशा अपडेट रखना चाहिए, जिससे लेटेस्ट फीचर्स का फायदा सुरक्षित रहते हुए मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।