तय वक्त पर अपने आप लग जाएगा WhatsApp कॉल, ये है शेड्यूल करने का तरीका Whatsapp call schedule feature here is how you can use it follow easy steps, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Whatsapp call schedule feature here is how you can use it follow easy steps

तय वक्त पर अपने आप लग जाएगा WhatsApp कॉल, ये है शेड्यूल करने का तरीका

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को कॉल्स शेड्यूल करने से जुड़ा नया फीचर दिया गया है। आइए आपको बताएं कि कॉल कैसे शेड्यूल किए जा सकते हैं और इसका तरीका क्या है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
तय वक्त पर अपने आप लग जाएगा WhatsApp कॉल, ये है शेड्यूल करने का तरीका

भारत में करोड़ों यूजर्स WhatsApp इस्तेमाल करते हैं और इसमें ढेर सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जा रहे हैं। यूजर्स इस ऐप की मदद से चैटिंग के अलावा ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि ऐप में लगातार नए फीचर्स यूजर्स की मांग और जरूरत के हिसाब से शामिल किए जाते हैं। इनमें से एक फीचर कॉल शेड्यूल करने का विकल्प देता है।

वॉट्सऐप कॉलिंग करने वालों के लिए यह नया फीचर आपके बड़े काम का साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप किसी भी कॉल को पहले से तय समय पर शेड्यूल कर सकते हैं। इससे आपको यह चिंता नहीं रहेगी कि किस समय किससे बात करनी है। आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर कॉल शेड्यूल करने की पूरी प्रक्रिया क्या है और आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ये भी पढ़ें:अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Instagram Reels, ऑडियो भी गायब नहीं होगा

वॉट्सएप पर कॉल ऐसे शेड्यूल कर सकते हैं आप

आपको नए फीचर की मदद से कॉल्स शेड्यूल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपेन करें।

2. अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट को चुनें, जिसके लिए आप कॉल प्लान करना चाहते हैं।

3. चैट विंडो में नीचे दिए गए '+' बटन पर टैप करें।

4. यहां आपको 'इवेंट' का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

5. अब एक नया स्क्रीन दिखेगा जहां आपको इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी भरनी होगी – जैसे नाम, डेट और समय वगैरह।

6. इसके बाद कॉल का टाइप चुनें- वॉइस कॉल या वीडियो कॉल।

7. सारी डिटेल्स भरने के बाद 'सेंड' बटन पर क्लिक करें।

8. अब आपकी कॉल शेड्यूल हो चुकी है और तय समय पर आपको रिमाइंडर मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:गर्मी से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, इन टिप्स के साथ करें एक्सट्रा केयर

बता दें, वॉट्सऐप का यह कॉल शेड्यूलिंग फीचर पिछले साल पेश किया गया था। इसे खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कॉल्स और ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए ज्यादा करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।