अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Instagram Reels, ऑडियो भी गायब नहीं होगा
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में अब यूजर्स को एक नया विकल्प दिया जा रहा है। वे आसानी से Instagram Reels अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं और ऐसा करने पर रील का म्यूजिक भी गायब नहीं होगा।

पिछले कुछ साल में Instagram रील्स वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं। यूजर्स घंटों तक फीड में स्क्रॉल करते हुए रील्स देखते रहते हैं। इसके अलावा कई बार कोई रील इतनी पसंद आ जाती है कि लोग उसे अपने दोस्तों के साथ DMs में या स्टोरी में लगाकर शेयर करते हैं। एक नए अपडेट के साथ, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को ये ऑप्शन दिया है कि वे किसी भी रील को डायरेक्ट WhatsApp Status पर भी शेयर कर सकते हैं।
दरअसल, पहले यूजर्स को ये परेशानी होती थी कि इंस्टाग्राम रील को व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाने के बाद वीडियो तो चलती थी, लेकिन उसमें आवाज नहीं आती थी। अब यह समस्या पूरी तरह से ठीक कर दी गई है।
ये स्टेप्स फॉलो करते हुए शेयर करें इंस्टाग्राम रील
1. सबसे पहले Instagram ऐप ओपन करें।
2. अब उस Reel को ढूंढें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
3. Reel के नीचे दिए गए 'शेयर' (Share) आइकन पर टैप करें।
4. अब जो विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से WhatsApp और WhatsApp Status का ऑप्शन चुनें।
5. WhatsApp Status पर टैप करें और Reel को सीधे अपने स्टेटस में ऐड कर दें।
6. अब आपकी Reel, ऑडियो के साथ, आपके WhatsApp Status पर शेयर हो जाएगी।
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन मौका लाया फीचर
नया फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो Instagram पर रील्स बनाते हैं और चाहते हैं कि उनकी रील्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। अब वे अपनी बनाई हुई रील्स को सीधे WhatsApp स्टेटस पर लगाकर अपने दोस्तों और जानने वालों तक भी आसानी से पहुंचा सकते हैं और उन्हें किसी एडिटिंग या डाउनलोड का झंझट करने की जरूरत भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।