Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung official estore offering rupees 10000 instant discount on galaxy s24

Samsung का गजब ऑफर, 10 हजार रुपये सस्ते में खरीदें 8GB रैम वाला 5G फोन, कैशबैक भी

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप गैलेक्सी S24 को 10 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
Samsung का गजब ऑफर, 10 हजार रुपये सस्ते में खरीदें 8GB रैम वाला 5G फोन, कैशबैक भी

सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए एक बार फिर से तगड़ा ऑफर लाइव है। यह धमाकेदार डील Samsung Galaxy S24 पर दी जा रही है। इसमें आप इस फोन को 10 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट (ईएमआई या फुल स्वाइप ट्रांजैक्शन) करना होगा।

यह ऑफर 28 फरवरी तक के लिए वैलिड है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग

सैमसंग गैलेक्सी S24 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस फोन में आपको 6.2 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 2400 चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़ें:52 घंटे तक चलते हैं रियलमी के नए बड्स, जबर्दस्त है साउंड, क्विक चार्जिंग भी

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बैटरी की बात करें, तो फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है।

(Photo: amateurphotographer)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें