Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme buds air 7 featuring up to 52 hours battery life launched know details

Realme लाया 52 घंटे तक चलने वाले धांसू बड्स, 10 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा 10 घंटे का प्लेबैक

रियलमी ने अपने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स- Realme Buds Air 7 को लॉन्च किया है। ये बड्स 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। बड्स की साउंड क्वॉलिटी 12.4mm के टाइटेनियम प्लेटेड ड्राइवर जबर्दस्त बनाते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
Realme लाया 52 घंटे तक चलने वाले धांसू बड्स, 10 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा 10 घंटे का प्लेबैक

रियलमी ने अपने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स- Realme Buds Air 7 को लॉन्च किया है। इन बड्स की एंट्री अभी चीन में हुई है। इनकी कीमत 299 युआन (करीब 3600 रुपये) है। ये तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड, ग्रीन और पर्पल में आते हैं। कंपनी इन बड्स में दमदार साउंड क्वॉलिटी ऑफर कर रही है। इसके साथ नए बड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। आइए डीटेल में जानते हैं रियलमी बड्स एयर 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

रियलमी बड्स एयर 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

दमदार साउंड के लिए इन बड्स में 12.4mm के टाइटेनियम प्लेटेड ड्राइवर दिए गए हैं। बड्स की साउंड क्वॉलिटी को नियोडाइमियम N52 मैग्नेट और कॉपर SHTW वॉइस कॉइल और जबर्दस्त बना देते हैं। रियलमी का दावा है कि इन सेटअप से यूजर्स को डीप बेस, डीटेल मिड्स और लो डिस्ट्रैक्शन के साथ ब्राइट हाइ का जबर्दस्त एक्सपीरियंस होगा। नए इयरबड्स में LHDC 5.0 ट्रांसमिशन दिया गया है, जो 96kHz सैंप्लिंग रेट औक 1000kbps ट्रांसमिशन स्पीड पर हाई-रेजॉलूशन स्ट्रीमिंग ऑफर करता है।

इससे आपको इन बड्स में कंपैटिबल डिवाइस के साथ यूज करने पर क्रिस्प डीटेल्स के साथ रिच टेक्सचर और मिनिमल कंप्रेशन मिलेगा। जो यूजर अपने ऑडियो एक्सपीरियंस को और फाइन-ट्यून करना चाहते हैं, उन्हें कंपनी इन बड्स में हाई, लो और मिड रेंज के लिए अडजस्टेबल फ्रीक्वेंसी कंट्रोल ऑफर कर रही है। इन सेटिंग्स को 3D Spatial Audio के साथ रियलमी लिंक ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है। ये बड्स 52dB इंटेलिजेंट डीप सी नॉइज रिडक्शन 3.0 के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में खरीदें 12GB तक की रैम वाला मोटोरोला फोन, मौका 28 फरवरी तक

एआई पावर्ड नॉइज रिडक्शन के लिए इनमें 6- माइक्रोफोन दिए गए हैं। बैटरी लाइफ की बात करें, तो इनकी बैटरी लाइफ चार्जिंग केस के साथ 52 घंटे तक की है। वहीं, नॉइज कैंसलेशन के साथ यह घट कर करीब 30 तक की हो जाती है। बड्स क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और 10 मिनट की चार्जिंग में यह 10 घंटे तक का प्लेबैक दे देते हैं। बताते चलें कि ये बड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें कुछ हद तक वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन देती है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें