Xiaomi लाया AMOLED डिस्प्ले और GPS वाली बजट स्मार्टवॉच, 18 दिनों तक चलेगी बैटरी
शाओमी की ओर से भारतीय मार्केट में नई Redmi Watch 5 Lite स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी गई है और इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा वॉच के साथ 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
टेक ब्रैंड Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपनी Redmi Watch 5 Lite स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाई गई इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा ढेरों फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है और बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है। दावा है कि इसमें बेस्ट-इन-सेगमेंट नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है, जिससे आसानी से कॉलिंग की जा सके। इस वियरेबल में GPS भी दिया गया है।
नई स्मार्टवॉच में मटैलिक डिजाइन दिया गया है और 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। इसके अलावा 24X7 हेल्थ मॉनीटरिंग का का फायदा भी दिया जा रहा है। यह वियरेबल 5ATM यानी कि 50 मीटर की गहराई तक वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। इस वियरेबल में बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट भी दिया गया है। Redmi Watch 5 Lite में में 18 दिनों की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है और इसमें 470mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है।
ऐसे हैं Redmi Watch 5 Lite के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें 200+ वॉच फेसेज दिए गए हैं। वॉच में हार्ट रेट सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सब मिलते हैं। बिल्ट-इन माइक्रोफोन और ENC के साथ इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग से लेकर स्लीप मॉनीटरिंग तक किया जा सकता है।
Redmi Watch 5 Lite में 50 से ज्यादा विजेट कस्टमाइजेशन का विकल्प मिल जाता है। इसमें ऐप, नाइट मोड, DND मोड, थिएटर मोड, वाटर क्लीनिंग मोड, फाइंड योर फोन, टॉर्च, शटर, कैमरा, इवेंट्स, अलार्म, स्टॉपवॉच और टाइमर वगैरह सब मिलते हैं। इसकी 470mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और हैवी यूजेस के बाद भी इससे 12 दिनों तक का बैकअप मिल सकती है।
इतनी है Redmi Watch 5 Lite की कीमत
शाओमी की नई स्मार्टवॉच को ब्लैक और लाइट गोल्ड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, अभी इसे 3,499 रुपये के ऑफर प्राइस पर खरीदा जा सकता है और यह कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।