Land Theft Powerful Brothers Cut and Steal Crop from Nagar Panchayat दबंगों ने काटी गेहूं की फसल, रिपोर्ट दर्ज, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLand Theft Powerful Brothers Cut and Steal Crop from Nagar Panchayat

दबंगों ने काटी गेहूं की फसल, रिपोर्ट दर्ज

Firozabad News - एका नगर पंचायत की भूमि पर दबंग भाइयों ने फसल काटकर चोरी की। अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर पंचायत ने पहले ही आरोपितों को चेतावनी दी थी कि भूमि पर खेती न की जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 29 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने काटी गेहूं की फसल, रिपोर्ट दर्ज

एका नगर पंचायत की भूमि में कंबाइन से फसल काटकर दबंग चोरी कर ले गए। अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर कस्बा निवासी दो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पंचायत एका के गाटा संख्या 3925 में हुए पट्टे को अपर जिलाधिकारी जसराना द्वारा सितंबर 2024 में निरस्त कर दिया था। इसके बाद अक्तूबर 2024 में तहसील प्रशासन ने उक्त भूमि को नाप-तोल कर नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया था। जनवरी माह में नगर पंचायत द्वारा आरोपितों को नोटिस जारी कर स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई थी कि भूमि पर कोई भी बुवाई अथवा फसल की कटाई न की जाए। इसके बावजूद आरोपित उमेश चंद्र और उनके भाई सुशील कुमार ने नगर पंचायत की भूमि पर गेहूं की फसल बोई और बाद में दबंगई से लगभग 10 से 12 बीघा क्षेत्र में खड़ी फसल काट कर गायब कर दी। अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कटिहार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ फसल काटने, गायब करने और फसल की बरामदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।